Huawei Enjoy 10 को इस महीने ही चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था। अब हुवावे एन्जॉय 10 को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे एन्जॉय 10 हैंडसेट 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसमें होल-पंच डिज़ाइन है जिसमें 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के लिए जगह है। हुवावे एन्जॉय 10 में कंपनी के अपने किरिन 710एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके कुल चार कलर वेरिएंट हैं, ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ।
Huawei Enjoy 10 price
हुवावे एन्जॉय 10 को चार रंग में पेश किया जाएगा- अकासिया रेड, ऑरोरा ब्लू, ब्रीदिंग क्रिस्टल और मैजिक नाइट ब्लैक। इसका 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) का है। फोन के 4 जीबी + 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
Huawei Enjoy 10 specifications
हुवावे एन्जॉय 10 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलेगा। फोन में 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, होल पंच के साथ। यह 90.15 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
Huawei Enjoy 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर काम करेगा। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 4,000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।