एचटीसी ने मंगलवार को अपने
एचटीसी जे बटरफ्लाई (एचटीवी31) स्मार्टफोन को जापान के बाहर उपलब्ध कराने का जानकारी दी। यह हैंडसेट एचटीसी बटरफ्लाई 3 के नाम से जाना जाएगा। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को मई महीने में जापान में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस का इंटरनेशनल वेरिएंट ऑरिजनल से काफी मेल खाता है। ताइवान की इस कंपनी ने
एचटीसी वन एम9+ सुप्रीम कैमरा स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जो वन एम9+ हैंडसेट के जैसा ही है, फ़र्क सिर्फ रियर कैमरा सेटअप का है।
एचटीसी बटरफ्लाई 3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5.2 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी3 डिस्प्ले है। यह एक वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस डिवाइस है। स्मार्टफोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 एमएसएम8994 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम और एड्रेनो 430 जीपीयू है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 20.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। गौर करने वाली बात है कि बटरफ्लाई 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
इसमें 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के अलावा ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, जीपीआरएस/ एज और 3जी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की बैटरी है। ताइवान की इस कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 2.0 टेक फ़ीचर मौजूद है। स्मार्टफोन को 20 अक्टूबर को ताइवान में 19,900 ताइवानी डॉलर में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को अन्य मार्केट में उपलब्ध कराए जाने और कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
एचटीसी वन एम9+ सुप्रीम कैमरा स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एचटीसी वन एम9+ जैसे ही हैं, फ़र्क सिर्फ नए लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम और बेहतर रियर कैमरे में है। नए वेरिएंट में 21 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो ओआईएस और एफ/2.2 एपरचर से लैस है। इस हैंडसेट में भी डुअल-लेंस डिजाइन मौजूद है, लेकिन अब सेकेंडरी रियर कैमरा लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम का काम करेगा। अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। याद रहे कि वन एम9+ मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर के तौर पर काम करता है।
नए हैंडसेट में 5.2 इंच का क्वाड-एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6795टी हेलियो एक्स10 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देगी 2840 एमएएच की बैटरी। इस हैंडसेट की उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।