एचटीसी जल्द ही अपने डिज़ायर 530 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस हैंडसेट को थोड़ी देर के लिए नीदरलैंड की थर्ड-पार्टी रिटेल साइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का तो ज़िक्र नहीं था, लेकिन इसकी कीमत और लॉन्च की तारीख का ज़रूर खुलासा हुआ है।
थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेल साइट
सेंट्रलप्वाइंट की लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि इस हैंडसेट की कीमत करीब 190 यूरो (करीब 14,100 रुपये) होगी। एचटीसी डिज़ायर 530 को 23 फरवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। बिक्री की तारीख हैंडसेट को एमडब्ल्यूसी 2016 में लॉन्च किए जाने की ओर इशारा करती है। लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह स्ट्रेटस व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। एचटीसी ने आधिकारिक तौर पर इस हैंडसेट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है।
एचटीसी डिज़ायर 530 को डिज़ायर 526 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट को पिछले साल जुलाई महीने में डिज़ायर 520, डिज़ायर 626 और डिज़ायर 626एस के साथ लॉन्च किया गया था।
एचटीसी डिज़ायर 526 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी का सेंस 7 यूआई भी मौजूद है। इसमें 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौजूद है 1.5 जीबी का रैम। अन्य स्पेसिफिकेशन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2000 एमएएच की बैटरी शामिल हैं।
कंपनी के डिजायर का सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट डिज़ायर 728 डुअल सिम पिछले महीने भारत में 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।