ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी एचटीसी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। तमाम अफवाहों और कयासों पर विराम लगाने के मकसद ने कंपनी ने गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक बयान तो ज़रूर जारी किया, लेकिन इससे स्थिति ज्यादा स्पष्ट होती नहीं दिख रही।
एचटीसी साउथ एशिया के प्रेसिडेंट फैज़ल सिद्दकी ने कहा, ''हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एचटीसी 10 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च की तारीख और उपलब्धता के बारे में और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।"
इसके बाद जब हमने कंपनी से यह जानना चाहा कि क्या भारत में इस स्मार्टफोन का स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाला वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा? तो इस बारे में ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। यानी अभी कयास लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं मौजूद है।
आपको याद दिला दें कि मंगलवार को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के दौरान एचटीसी ने बताया था कि वह चुनिंदा मार्केट स्नैपड्रैगन 820 पर आधारित
एचटीसी 10 लॉन्च करेगी और चुनिंदा में स्नैपड्रैगन 652 पर आधारित
एचटीसी 10 लाइफस्टाइल।
लॉन्च के साथ ही एचटीसी 10 लाइफस्टाइल को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसके बाद से दावे किए जाने लगे कि एचटीसी थोड़ा कमजोर प्रोसेसर वाला एचटीसी 10 लाइफस्टाइल भारत में लॉन्च करेगी।
जब इस संबंध में एचटीसी से जानकारी मांगी गई तो उसने बताया कि भारत में कौन सा वेरिएंट लॉन्च होगा, अभी तक इसके बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।
इसके तुरंत बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्नैपड्रैगन 820 वेरिएंट पर आधारित एचटीसी 10 को लिस्ट कर दिया, पर बात यही नहीं खत्म हुई। कंपनी ने गुरुवार को फिर से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 वाले वेरिएंट को लिस्ट कर दिया।