• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • Xiaomi स्मार्टफोन में दिख रहे अनचाहे विज्ञापन से हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा

Xiaomi स्मार्टफोन में दिख रहे अनचाहे विज्ञापन से हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा

अगर आपने मीयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Xiaomi स्मार्टफोन खरीदा है तो संभावना है कि आपका सामना सॉफ्टवेयर के कई हिस्सों में परेशान करने वाले विज्ञापनों से हो रहा होगा।

Xiaomi स्मार्टफोन में दिख रहे अनचाहे विज्ञापन से हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा
ख़ास बातें
  • MIUI 9.6 पर चल रहे Xiaomi Redmi 6 Pro पर हमने की टेस्टिंग
  • मीयूआई 9 पर चलने वाले सभी शाओमी स्मार्टफोन के साथ काम करेगा यह तरीका
  • Xiaomi स्मार्टफोन आज की तारीख में सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है
विज्ञापन
अगर आपने मीयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Xiaomi स्मार्टफोन खरीदा है तो संभावना है कि आपका सामना सॉफ्टवेयर के कई हिस्सों में परेशान करने वाले विज्ञापनों से हो रहा होगा। चाहे सिक्योरिटी ऐप हो, या होम स्क्रीन पर विजेट। मीयूआई की कोशिश हर जगह विज्ञापन परोसने की रहती है। अच्छी बात यह है कि आप चाहें तो इन विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। हम भी शाओमी फोन पर दिखने वाले विज्ञापनों से इतने परेशान हो गए कि सबको हटाने का फैसला कर लिया। इस लेख में हम आपको Xiaomi स्मार्टफोन से MIUI द्वारा दिए जा रहे ऐसे ही सारे विज्ञापनों को हटाने के बारे में बताएंगे। हमने इसकी टेस्टिंग MIUI 9.6 पर चल रहे Xiaomi Redmi 6 Pro पर की है। हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि यह तरीका मीयूआई 9 पर चलने वाले सभी शाओमी स्मार्टफोन के साथ काम करेगा।

Xiaomi के MIUI से सिस्टम एड्स हटाने का तरीका
अगर आप अपने मी अकाउंट के ज़रिए लॉगइन है तो पूरे सिस्टम से विज्ञापन का एक तरीका यह भी है। ये विज्ञापन आपको पहले से इंस्टॉल चुनिंदा ऐप्स में नज़र आएंगे। आपका इनसे सामना डिफॉल्ट होम स्क्रीन पर बायीं तरफ स्वाइप करने पर विजेट्स वाले पेज पर भी हो सकता है। आप यह करें...

1. Settings में जाएं, फिर Additional settings में और अब Authorization & revocation में।
2. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और msa को डिसेबल करें।
3. अब पॉप-अप में Revoke पर टैप करें।
4. पहली बार करने पर आपको एक एरर मैसेज मिलेगा। इसमें लिखा होगा, “Couldn’t revoke authorization”। अब आप दूसरे और तीसरे स्टेप को एक बार फिर दोहराएं। इसके बाद रीवोक किए जाने का मैसेज आएगा।
 
miui

पर्सनलाइज़्ड एड रेकमेंडेशन को डिसेबल के लिए एक काम और करना ज़रूरी है। अगर यह विज्ञापन डिसेबल भी नहीं करता है, तो यह पूरे सिस्टम में विज्ञापन के लिए डेटा को ट्रैक करना बंद कर देता है। इन स्टेप्स को फॉलो करें...

1. Settings को खोलें, फिर Additional settings में जाएं।
2. नीचे स्क्रॉल करें, फिर Ad services पर टैप करें।
3. इसके बाद Personalized ad recommendation को डिसेबल कर दें।

इस तरह से आप सिस्टम स्तर वाले विज्ञापन और ट्रैकिंग से छुटकारा पा लेंगे। हालांकि, Mi Browser जैसे शाओमी के कई अन्य ऐप अब भी विज्ञापन दिखाते हैं। आप इस तरह से हर ऐप में अलग-अलग जाकर विज्ञापन डिसेबल कर पाएंगे।

Xiaomi के Mi Browser से विज्ञापन हटाने का तरीका
मी ब्राउज़र स्टार्ट पेज पर कई विज्ञापन दिखाता है। आप इनसे नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करके कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं:

1. Mi Browser को खोलें।
2. बॉटम में दायीं तरफ दिख रहे तीन वर्टिकल लाइन्स पर टैप करें।
3. अब Settings पर टैप करें।
4. नोटिफिकेशन्स पर टैप करें। इसे टर्न ऑफ कर दें।
5. अब पिछले पेज पर जाएं। अब Privacy & security पर टैप करें।
6. अब Recommended for you को डिसेबल कर दें।
7. अब पिछले पेज पर जाएं, अब Advanced पर टैप करें।
8. अब Top sites order पर टैप करें, फिर Receive recommendations को डिसेबल कर दें।
9. फिर पिछले पेज पर जाएं और Set start page पर टैप करें।
10. अब Custom का चयन करें।
11. यहां अपनी पसंद की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें, जैसे https://www.gadgets360.com/hindi । अब ओके पर टैप करें।

इस पेंचीदा तरीके को अपनाकर आप मी ब्राउज़र में स्पैम नोटिफिकेशन्स से छुटकारा तो पाएंगे ही, साथ में मी ब्राउज़र के डिफॉल्ट होम पेज से छुटकारा मिल जाएगा। इस डिफॉल्ट पेज पर भी कई विज्ञापन होते हैं, जिनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता। अब आप अगली बार जब भी मी ब्राउज़र को खोलेंगे, आपका नया डिफॉल्ट पेज लोड होगा।
 
miui

MIUI Security से विज्ञापन हटाने का तरीका
मीयूआई सिक्योरिटी ऐप से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

1. मीयूआई सिक्योरिटी ऐप को खोलें।
2. इसके बाद दायीं तरफ टॉप में दिख रहे Settings आइकन पर टैप करें।
3. नीचे तरफ को स्क्रॉल करें। अब Receive recommendations को डिसेबल कर दें।

Cleaner से विज्ञापन हटाने का तरीका
मीयूआई में क्लिनर ऐप पहले से इंस्टॉल होता है। आप इससे विज्ञापन ऐसे हटा सकते हैं:

1. MIUI Security ऐप को खोलें।
2. टॉप में दायीं तरफ Settings आइकन पर क्लिक करें।
3. अब Cleaner पर टैप करें।
4. अब नीचे स्क्रॉल करें और Receive recommendations को डिसेबल कर दें।

MIUI Downloads ऐप में विज्ञापन डिसेबल करने का तरीका
मीयूआई में डाउनलोड्स ऐप भी विज्ञापन दिखाता है। आप इससे ऐसे छुटकारा पा सकते हैं:

1. मीयआई के डाउनलोड्स ऐप को ओपन करें।
2. टॉप में दायीं तरफ दिख रहे हैं वर्टिकल डॉट्स पर टैप करें।
3. Settings पर टैप करें।
4.Show recommended content को डिसेबल कर दें।
5. इसके बाद एक पॉप अप सामने आएगा जिसमें लिखा होगा, ऐसा करने पर आप रेकमेंडेड सोर्स को व्यू नहीं कर पाएंगे। यहां पर ओके को टैप करें, क्योंकि कोई भी इन विज्ञापन को नहीं देखना चाहता।
 
mi

Mi Music ऐप से विज्ञापन हटाने का तरीका
विज्ञापन की बरसात मी म्यूजिक ऐप में भी होती है। आप ऐसे इनसे छुटकारा पा सकते हैं:

1. Mi Music ऐप को खोलें।
2. इसके बाद टॉप में बायीं तरफ नज़र आ रहे तीन वर्टिकल लाइन्स पर टैप करें।
3. Settings पर टैप करें।
4. Advanced settings पर टैप करें।
5. Receive recommendations को डिसेबल करे दें।

Mi Video ऐप में विज्ञापन डिसेबल करने का तरीका

1. मी वीडियो ऐप को खोलें।
2. इसके बाद टॉप में बायीं तरफ नज़र आ रहे तीन वर्टिकल लाइन्स पर टैप करें।
3. Settings पर टैप करें।
4. Online recommendation को टर्न ऑफ कर दें।
5. पुश मैसेज को टर्न ऑफ कर दें। इस तरह ऐप में नोटिफिकेशन्स के साथ रेकमेंडेड वीडियो डिसेबल मिल जाएगा।

MIUI फोल्डर से प्रमोटेड ऐप हटाने का तरीका
कई ऐप फोल्डर में प्रोमेटेड ऐप मौज़ूद हैं जिन्हें डाउनलोड करने का सुझाव दिया जाता है। आप नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करके इससे छुटकारा पा सकते हैं:

1. शाओमी स्मार्टफोन में किसी भी ऐप फोल्डर को खोलें।
2. फोल्डर के नाम पर टैप करें।
3. Promoted apps को डिसेबल कर दें।
 
miui
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , MIUI, MIUI 9, Remove MIUI Ads, Xiaomi
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के टू-व्हीलर्स की अप्रैल में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी 
  2. Amazon Great Summer Sale 2024: Apple, Asus, Dell सहित कई ब्रांड्स के लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये हैं सभी डील्स
  3. Ulefone के इस रगेड फोन में है 15,600mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  4. Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर
  5. Caviar की इस कस्टम ई-बाइक को खरीदने पर फ्री मिलेगा कस्टम iPhone 15 Pro! लेकिन पहले जान लें कीमत
  6. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  7. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  8. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  9. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  10. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »