फोन में कम स्टोरेज से हैं परेशान? ये नुस्खे आएंगे आपके काम

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 10 जून 2016 15:56 IST
क्या आपको अक़सर ही फोन में स्टोरेज की कमी चेतावनी मिलती है? ऐसे में हम आपकी मदद के लिए हाज़िर हैं।

स्टोरेज की परेशानी आज के स्मार्टफोन यूज़र के लिए बहुत ही आम है। इसकी वजह है, फोन का इस्तेमाल इंटरटेनमेंट के लिए किया जाना। कई यूज़र अपने हैंडसेट पर तस्वीरें, गाना और सिनेमा रखना पसंद करते हैं। ऐसे में हर यूज़र उन नुस्खों से रूबरू रहना चाहेगा जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सके। ये तरीके बहुत ही बेसिक हैं।

स्टोरेज की कमी को स्थाई रूप से दूर करना है तो आपको अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके कई फाइल को हटाना पड़ेगा। लेकिन आपको तुरंत ही अपने फोन की स्टोरेज को ठीक करना है तो इन उपायों को इस्तेमाल में लाएं।

फोन की स्टोरेज बढ़ाने से पहले यह जान लेना ज़रूरी है कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो फोन की स्टोरेज की सबसे ज्यादा खपत कर रहे हैं।

आईफोन पर यह जानने के लिए आप सेटिंग्स > जनरल > स्टोरेज एंड आईक्लाउड स्टोरेज > मैनेज स्टोरेज में जाएं। एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स > स्टोरेज में जाएं। यहां पर आप अपने फोन की स्टोरेज का ब्रेकअप देख पाएंगे। यहां से आपकी समस्या के कारण का खुलासा हो जाता है। यह बहुत हद तक इंस्ट्रक्टिव भी है, यानी आप आसानी से यह जान जाते हैं कि किन फाइलों को हटाना ज़रूरी है।
Advertisement

आईफोन पर स्टोरेज बढ़ाने का एक अजीबो-गरीब तरीका है। इस तरीके को रेडिट पर सार्वजनिक किया गया था। यूज़र को सबसे पहले एक बहुत बड़ा फाइल डाउनलोड करना चाहिए, जैसे कि कोई भी सिनेमा। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप एक ऐसे फाइल को डाउनलोड कर रहे हैं जिसके लिए आपको कीमत नहीं चुकानी पड़ रही है। ऐसा करना का मकसद यह है कि आपको एक एरर मैसेज मिले जो आपके द्वारा डाउनलोड किए जा रहे फाइल को मौजूदा स्टोरेज से ज्यादा बताए, यानी ऐसे ही फिल्म को डाउनलोड करें जिसका साइज आपके फोन में मौजूद स्टोरेज से ज्यादा है।

आपको यह एरर मैसेज मिलना चाहिए। आप इस रेंटल को फेल होना चाहते हैं, क्योंकि इसके फेल होने से आपके फोन पर और ज्यादा स्टोरेज आ जाती है। यह अब तक पूरी तरह से साफ नहीं है कि ऐसा क्यों होता है। माना जाता है कि फोन बड़े फाइल को स्टोर करने के मकसद से कुछ कैशे और ऐप से जुड़ी कुछ बाहरी जानकारियों को हटा देता है ताकि फाइल के लिए जगह बनाई जा सके। ऐप्पल ने इस ट्रिक पर अब तक कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी है, लेकिन इस लोकप्रिय तरीके को खारिज भी नहीं किया है।
Advertisement

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आप सेटिंग्स में जाकर कैशे फाइल को हटा सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन की स्टोरेज बढ़ जाती है। लेकिन कई बार आपको चुनिंदा ऐप्स में फिर से लॉग इन करना होगा। स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप इतना तो कर ही सकते हैं।
Advertisement

पुराने मैसेज को करें डिलीट
कुछ मैसेज आपके लिए बहुत अजीज होते हैं। ऐसे में आप उन्हें कभी डिलीट नहीं करना चाहते। लेकिन कई मैसेज उतने ज़रूरी नहीं होते। इनकी शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है, जैसे कि बैंक लॉग इन, टेलीकॉम ऑपरेटर के मैसेज और अन्य। ऐसे सभी मैसेज को सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें। आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।
Advertisement

ऐसा ही आप अन्य ऐप्स के मैसेजिंग लॉग्स के साथ भी कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर व्हाट्सऐप आपके फोन पर आपके कनवर्सेशन्स के फोटो और वीडियो को स्टोर करता है। इंस्टाग्राम में ऑरिजनल तस्वीरों को आपके कैमरा रोल में स्टोर करने का विकल्प होता है। यह भी आपके फोन में जगह लेता है। अगर आपको उनकी ज़रूरत नहीं है, तो हटा दें।

यह ई-मेल पर भी लागू होता है। कई बार देखा गया है कि यूज़र अपने फोन पर ई-मेल अटेचमेंट को डाउनलोड कर लेते हैं। एंड्रॉयड फोन पर उन्हें डॉक्यूमेंट फोल्डर से डिलीट करके जगह बनाई जा सकती है। और अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ पता है तो आर्काइव करना पसंद करेंगे।

क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल
आर्काइव के लिहाज से क्लाउड स्टोरेज से बेहतर कुछ भी नहीं। हां, यहां से किसी डॉक्यूमेंट या तस्वीर को एक्सेस करने में थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन आपके लिए स्टोरेज बहुत बड़ी परेशानी है तो यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। आपके पास कई विकल्प हैं- गूगल फोटोज, आईक्लाउड, वनड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, बॉक्स, एवरनोट। इनमें से किसी को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। ध्यान रहे कि यह आपके बजट (मुफ्त मिल जाए तो बहुत अच्छा) में आता हो।

आप अपने फोन में सेटिंग्स का भी फायदा उठा सकते हैं। अगर तस्वीरें आपकी लिए एक समस्या है, तो आईक्लाउड फोटो लाइब्रेरी का इस्तेमाल करें। इससे आप अपने आईफोन की स्टोरेज को ऑप्टिमाइज कर पाएंगे। इस विकल्प को चुनने पर आप अपनी तस्वीरों को फुल-रिज़ॉल्यूशन में क्लाउड पर अपलोड कर पाएंगे और उन्हें बाद में डाउनलोड करना भी आसान है। एंड्रॉयड पर गूगल फोटोज आपकी तस्वीरों को कॉपी करने के बाद उन्हें फोन से डिलीट करने का विकल्प भी देता है।

अगर संभव है तो गानों की स्ट्रीमिंग सर्विस को इस्तेमाल में लाएं। अगर आप वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गाना, सावन और अन्य म्यूजिक ऐप को इस्तेमाल में लाएं। अगर आप इन सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं और अलग से म्यूज़िक प्लेयर में निवेश करने में कोई खराबी नहीं है।

बेकार के ऐप्स डिलीट करें
स्टोरेज बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहला सुझाव यही मिलेगा- बेकार ऐप्स डिलीट कर दो। यह सुनने या कहने में तो आसान है, लेकिन इसका पालन करना उतना ही मुश्किल। ऐप्स को डाउनलोड करना आसान है और उन्हें ज़रूरत के वक्त पर इस्तेमाल में लाना और भी आसान।

लेकिन बेकार के ऐप्स को डिलीट करना स्टोरेज को नियंत्रित रखने में सबसे कारगर साबित होता है। खबर है कि गूगल एक ऐसे फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है जो यह सुझाएगा कि किन ऐप्स को फोन पर रखने का कोई फायदा नहीं है। गूगल ऐसे फ़ीचर पर भी काम कर रही है जिससे आपके फोन पर ऐप के ज़रूरी हिस्से ही फोन पर इंस्टॉल होंगे।

इतना तो साफ है कि सिर्फ एक उपाय के जरिए आप अपने फोन की स्टोरेज को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे। आपको कई नुस्खे अपनाने होंगे। संभव है कि ऊपर दिए गए उपायों में से कई आपके काम के हों।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, Apple, Apps, Google, iOS, Mobiles, Phone Storage

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  2. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  3. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
  5. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
  6. सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!
  7. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  8. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  9. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है 'Ultra' मॉडल्स की सबसे बड़ी बैटरी 
  10. Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.