अगर बिना भुगतान किए Gmail और अन्य ऐप्स का उपयोग करना है तो सीमित स्टोरेज के साथ ही काम चलाना होगा।
Gmail ईमेल का लोकप्रिय तरीका है।
Photo Credit: Unplash/Solen Feyissa
Google ने स्टोरेज को सीमित किया हुआ है और अगर बिना भुगतान किए Gmail और अन्य ऐप्स का उपयोग करना है तो सीमित स्टोरेज के साथ ही काम चलाना होगा। अगर टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर जगह ईमेल का उपयोग हो रहा और तमाम तरह के स्पैम ईमेल्स के चलते स्टोरेज बहुत ज्यादा भर जाती है और जरूरी ईमेल भी आने मुश्किल हो जाते हैं। अब हर बार एक-एक कर के इन ईमेल को मैनेज करना आसान नहीं है। मगर आप इन स्पैम ईमेल को ब्लॉक भी कर सकते हैं और स्टोरेज को साफ कर सकते हैं, जिससे इनबॉक्स भरा नहीं रहेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्पैम के लिए सबसे पहले Gmail का बिल्ट इन स्पैम फिल्टर है, जिसे एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
अगर कोई स्पैम ईमेल फिल्टर से बच जाता है तो आप उसे मैनुअल तौर पर स्पैम के तौर पर मार्क कर सकते हैं:
Gmail आपको खास सेंडर को ब्लॉक करने या खास कीवर्ड वाले ईमेल फिल्टर करने के लिए कस्टम फिल्टर बनाने की सुविधा प्रदान करता है। कस्टम फिल्टर सेटअप करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी