Windows Phone का डेटा बैकअप और डिलीट करने का तरीका

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 8 अप्रैल 2016 13:54 IST
अगर आप अपना Windows Phone डिवाइस बेचने या फिर किसी और को देने के बारे में बारे में सोच रहे हैं, तो आप यह सुनुश्चित कर लें कि फोन पर से आपके पर्सनल डेटा पूरी तरह से डिलीट हो गए हैं।

iOS और Android डिवाइस पर से डेटा को पूरी तरह से हटाने के लिए पहले इनक्रिप्टिंग करनी पड़ती है। ऐसा करने से आपके द्वारा डिलीट किए हुए डेटा को रिकवर करना मुश्किल हो जाता है। iOS और Android में इनक्रिप्शन के लिए सपोर्ट उपलब्ध है, पर Windows Phone में नहीं।

इसका मतलब यह नहीं है कि Windows Phone पर आपका डेटा पूरी तरह से प्रोटेक्टेड नहीं है। पर कुछ लोग आपके पर्सनल डेटा को रिकवर करने में सफल हो सकते हैं। पर्सनल डेटा को सुरक्षित तरीके से डिलीट करने से पहले, हम Windows Phone का बैकअप तैयार करने के बारे में जानते हैं।

क्लाउड पर ऐसे सेव करें डेटा को
1. अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो Windows Phone ऑनलाइन बैकअप बनाने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको Microsoft अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। अगर आप पहले से ही Windows Phone डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन सेटअप करने के दौरान या एप्स डाउनलोड करने के लिए आपने Microsoft अकाउंट बनाया होगा।
Advertisement

2. फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए आपको OneDrive अकाउंट की भी जरूरत पड़ेगी। आप onedrive।com पर जा सकते हैं या फिर एप्प डाउनलोड कर अकाउंट बना सकते हैं।

3. सेटिंग्स, Internet Explorer फेवरेट्स और इंस्टॉल्ड एप्स का बैकअप बनाने के लिए, सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद बैकअप में जाएं, फिर एप्प लिस्ट+सेटिंग्स चुनें। इसके बाद बैकअप को ऑन पर रखें। बैक अप नाउ पर टैप करके तुरंत बैकअप बनाना शुरू करें।
Advertisement

4. टैक्सट मैसेज का बैकअप बनाने के लिए सेटिंग्स में जाएं। बैकअप चुनें, इसके बाद टैक्सट मैसेजेज। फिर टैक्सट मैसेज बैकअप को ऑन मोड में कर दें।

5. आप अपने वीडियो और फोटो का बैकअप भी ऑनलाइन रख सकते हैं। सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर बैकअप चुनें और उसके बाद फोटोज और वीडियोज सब-हेड्स में आप गुड क्वालिटी और बेस्ट क्वालिटी में से एक को चुन लें। सेलुलर इंटरनेट पर फोटोज के बैकअप गुड क्वालिटी वाले होंगे, बेस्ट क्वालिटी का बैकअप बनाने के लिए WiFi कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
Advertisement



Advertisement
अपने कंम्प्यूटर पर ऐसे सेव करें डेटा
1. अगर आप अपने कंम्प्यूटर पर बैकअप रखना पसंद करते हैं तो मैनुअली सारे डेटा को कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, इस तरीके से आप टैक्सट मैसेजेज  या एप्प डेटा या सेटिंग्स को सेव नहीं कर सकेंगे।

2. फोन को अपने कंम्प्यूटर में प्लग इन करें। My Computer ऑप्शन में जाएं और वहां पर आपका डिवाइस रिमूवेबल ड्राइव के तौर पर नजर आने लगेगा। आपको यह Windows Phone के नाम से नजर आएगा। इसे ओपन कर फोन पर डबल-क्लिक करें। फिर फोटो, म्यूजिक, रिंगटोन्स और वीडियो को उनके फोल्डर से कॉपी करके कंम्प्यूटर पर सुरक्षित रख लें।

सुरक्षित तरीके से डेटा मिटाने के लिए यह करें
अगर आपने अपने फोन को पासकोड के जरिए लॉक किया है तो कोई भी शख्स जिसे पासकोड नहीं पता, उसके लिए फोन को अनब्लॉक कर पाना संभव नहीं होगा। अगर कोई शख्स आपके डेटा को एक्सेस करना चाहता है तो उसे फोन को फैक्ट्री सेटिंग्स पर रीसेट करना होगा, इसके कारण आपका पर्सनल कंटेंट डिलीट हो जाएगा।

आप भी मैनुअली अपने डेटा को फोन को रीसेट करके डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन पर से सारे डेटा डिलीट हो जाते हैं। हालांकि, अभी भी कुछ लोग डिलीट किए हुए फाइल्स को रीस्टोर कर सकते हैं। वैसे कुछ एहतियात बरत कर आप ऐसा होने से रोक सकते हैं।

1. सेटिंग्स के बाद अबाउट चुनें, फिर रीसेट योर फोन का विकल्प चुनें। यस पर दो बार टैप करके प्रोसेस को शुरू करें।

2. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाए, अपने फोन को कंम्प्यूटर से कनेक्ट करें। इसे My Computer के जरिए एक्सेस करें। जब आप Windows Phone पर डबल-क्लिक करेंगे, तब आप फोन नाम के एक खाली ड्राइव के जरिए अपने डिवाइस पर फ्री स्पेस के बारे में जान पाएंगे।

3. एचडी मूवीज के बड़े फाइल को कॉपी करके अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को भरें। यह आपके पैन ड्राइव पर फाइल पर कॉपी करने जैसा है।

4. एक बार आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज पूरी तरह से भर जाए, तो कॉपी किए गए फाइल को डिलीट कर दें। इस प्रक्रिया को दो-तीन बार दोहराएं। ऐसा करने से आपके फोन से डिलीट किए हुए डेटा को रिकवर करने से प्रोटेक्शन मिलता है।

5. अगर आपके फोन में माइक्रोएसडी कार्ड है, तो 3 और 4 प्वाइंट को रिपीट करें। जब आप Windows Phone पर डबल-क्लिक करेंगे, SD Card के नाम से एक और ड्राइव नजर आएगा।



अपने डेटा को ऐसे रिकवर करें
क्लाउड पर बैकअप किए फोटोज, एप्प सेटिंग्स और अन्य फाइल्स को रिकवर करने के लिए, आपको ऐसा करना होगा।

1. अपने नए Windows Phone डिवाइस या फिर वाइप्ड डिवाइस को बूट करें। इसमें Microsoft अकाउंट के जरिए साइन करें।

2. जब तक Microsoft अकाउंट डेटा आपके डिवाइस के साथ सिंक्रोनाइज नहीं होता तब तक इंतजार करें।

3. इस दौरान आपसे आपके फोन रीस्टोर करने के लिए पूछा जाएगा। उपलब्ध बैकअप की सूची भी दिखेगी। आप अपनी इच्छानुसार बैकअप चुनें और नेक्सट पर टैप करें।

4. सिक्योरिटी कोड डालें फिर नेक्सट पर टैप करें।

5. रिस्टोरेशन के पूरे होने का इंताजर करें, फिर नेक्सट पर टैप करें।

6. आपसे ईमेल और सोशल अकाउंट्स के लिए पासवर्ड पूछा जाएगा। स्किप पर टैप करें (आप इसे बाद में भी कर सकते हैं), फिर डन टैप करें।

7. अपने फोटो और वीडियो को देखने के लिए OneDrive एप्प खोलें और साइन इन करें।

अपने कंम्प्यूटर से फोन पर मीडिया फाइल्स ट्रांसफर करना भी बेहद आसान है:
1. अपने फोन को कंम्प्यूटर से USB केबल के जरिए कनेक्ट करें।

2. अपने कंम्प्यूटर पर My Computer में जाएं, Windows Phone ड्राइव खोलें। इसके बाद कंम्प्यूटर पर सेव किए मीडिया फाइल्स को कॉपी करके फोन पर ट्रांसफर कर लें।

इस तरह से सुरक्षित तरह से Windows Phone से डेटा हटा सकते हैं। क्या आप इन निर्देशों का पालन करके अपने Windows Phone से डेटा हटाने में कामयाब रहे, हमें भी बताएं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy Unpacked: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S25 FE, Galaxy Tab S11 के बारे में जानें सबकुछ
  2. 25 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये Pixel स्मार्टफोन, यहां गिरी कीमत
  3. Samsung Galaxy A17 5G vs Realme P4 5G vs Vivo T4R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. OnePlus Pad 3 टैबलेट 47,999 रुपये में लॉन्च, 13MP कैमरा, 12140mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 टैबलेट 47,999 रुपये में लॉन्च, 13MP कैमरा, 12140mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. OnePlus ला रहा किफायती टर्बो स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस
  3. Samsung Galaxy F17 5G के लॉन्च से पहले ही लीक हो गए इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Samsung Galaxy Unpacked: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S25 FE, Galaxy Tab S11 के बारे में जानें सबकुछ
  5. TikTok की भारत वापसी पक्की? वेबसाइट अनब्लॉक के बाद अब कंपनी ने शुरू की हायरिंग
  6. Google की 2.5 अरब Gmail यूजर्स को चेतावनी, जल्द कर लें ये काम नहीं तो...
  7. Samsung Galaxy A17 5G vs Realme P4 5G vs Vivo T4R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  8. 25 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये Pixel स्मार्टफोन, यहां गिरी कीमत
  9. फ्रॉड के लिए eSIM का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स, I4C ने दी चेतावनी
  10. BSNL ने गंवाए 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, Reliance Jio को मिले सबसे अधिक वायरलेस कस्टमर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.