Honor कथित तौर पर Honor X60 पर काम कर रहा है। Honor ने बीते साल जुलाई में Honor X50 स्मार्टफोन पेश किया था और अब एक साल से ज्यादा समय के बाद कंपनी अपने अपग्रेड मॉडल की लॉन्च की तैयारी कर रही है। हाल ही में आई एक लीक से आगामी स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। एक वीबो यूजर्स द्वारा शेयर किए गए
लीक में Honor X60 के अबाउट फोन पेज की एक फोटो शामिल है। यहां फोन अपने पिछले मॉडल में दी गई कर्व्ड डिस्प्ले से अलग एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ देख सकते हैं। फ्रंट की ओर पंच-होल कटआउट भी इस बार थोड़ा बड़ा लग रहा है। आइए Honor X60 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor X60 Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Honor X60 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7025 चिपसेट पर काम करता है, जबकि पिछले मॉडल में Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया था।
दोनों चिपसेट Cortex-A78 और Cortex-A55 CPU कोर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं। Dimensity 7025 में 2×2.5 GHz Cortex-A78 और 6×2.0 GHz Cortex-A55 कोर हैं, जबकि Snapdragon 6 Gen 1 में 4×2.2 GHz Cortex-A78 और 4×1.8 GHz Cortex-A55 कोर हैं। वैसे स्नैपड्रैगन थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और डाइमेंशिटी 7025 पर 6nm प्रोसेस के मुकाबले में अपने 4nm मैन्युफैक्चिरंग प्रोसेस के चलते ज्यादा एफिशिएंट होना चाहिए।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में f/1.75 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, हालांकि, अन्य कैमरों के बारे में कोई जान नकारी हीं हैकिन अतिरिक्त लेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन 5800mAh की बड़ी बैटरी है जो कि 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। बैटरी और चार्जिंग स्पीड Honor X50 जैसी ही है, इसलिए सिर्फ 30 मिनट में 50% चार्जिंग हो सकती है। बड़ी बैटरी के बावजूद फोन अभी भी काफी कॉम्पैक्ट और हल्का है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 8 मिमी और वजन 189 ग्राम है।