Honor X10 के लॉन्च की चीन में हुए ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर पुष्टी की गई है। संभावना है कि स्मार्टफोन Honor 9X का अपग्रेड मॉडल होगा और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इस बीच एक चर्चित टिप्सटर ने दावा किया है कि हॉनर एक्स10 स्मार्टफोन Kirin 820 5G चिपसेट पर काम करेगा और 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आएगा। यह भी जानकारी दी गई है कि कथित हॉनर एक्स10 में 6.63 इंच का डिस्प्ले होगा और इसकी मोटाई 8.8 मिलिमीटर होगी। दिलचस्प है कि इसी डायमेंशन के साथ दो अज्ञात Huawei फोन TENAA पर देखे जा चुके हैं। इसके अलावा साइट पर लिस्ट किए गए एक फोन को समान परमिट नंबर (अनुवादित) के साथ चीनी MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों अज्ञात हॉनर स्मार्टफोन Honor X10 Series का हिस्सा हैं।
Sparrow News की एक
रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट कॉन्फ्रेंस में 27 अप्रैल को हॉनर के अध्यक्ष झाओ मिंग ने कथित तौर पर एक नई ऑनर एक्स-सीरीज़ के लॉन्च की बात कही, जिसमें ऑनर एक्स10 स्मार्टफोन शामिल होगा। कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बताया गया कि हॉनर एक्स10 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन एक लोकप्रिय टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (अनुवादित) ने वीबो पर
दावा किया कि Honor X10 सीरीज़ में किरिन 820 5जी चिपसेट, 4,200 एमएएच बैटरी के साथ 6.63-इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। टिप्सटर ने यह भी जानकारी साझा की है कि हॉनर एक्स10 फोन 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 8.8 एमएम मोटा होगा।
कुछ समय पहले GSMArena की एक
रिपोर्ट में भी समान स्पेसिफिकेशन वाले दो फोन की MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट
लिस्टिंग की जानकारी मिली थी। हालांकि उस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के नाम सामने नहीं आए थे, लेकिन मॉडल नंबर TEL-AN00 और TEL-AN00a को हाइलाइट किया गया था। टीईएनएनए साइट पर दोनों फोन 6.63 इंच डिस्प्ले, 4,200 एमएएच बैटरी और 5जी सपोर्ट के साथ लिस्ट किए गए थे।
इसके अलावा दोनों
हॉनर फोन 163.7x76.5x8.8 मिलिमीटर डायमेंशन के साथ आते हैं। क्योंकि ये स्पेसिफिकेशन टिप्सटर द्वारा साझा की गई जानकारी के समान हैं, इसलिए संभव है कि फोन ऑनर एक्स10 सीरीज़ का हिस्सा हों। इसी तरह TENAA वेबसाइट में दोनों स्मार्टफोन की तस्वीरें भी दिखाई दी थी। दोनों ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट पैनल पर कोई होल-पंच या वाटरड्रॉप-नॉच नहीं है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे।