Honor X10 Max स्मार्टफोन कंपनी की Honor X10 सीरीज़ का अगला हैंडसेट है, जिसमें Honor X10 भी शामिल है, जो पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुका है। हॉनर एक्स10 मैक्स स्मार्टफोन 2 जुलाई को लॉन्च होना है। इससे पहले कथित रूप से इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर लीक हो गए हैं। वेबसाइट पर पोस्ट एक लीक के मुताबिक, हॉनर एक्स10 मैक्स स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो डायमेंसिटी 800 5जी प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि दूसरी लीक में स्मार्टफोन की कथित वास्तविक तस्वीर साझा की गई है।
Honor X10 Max specifications (rumoured)
जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (अनुवाद) ने Honor X10 Max के स्पेसिफिकेशन की एक लिस्ट वीबो पर
पोस्ट की है। दावा है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3 पर काम करेगा। फोन मीडियाटेक MT6873 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 5जी प्रोसेसर माना जाता है जो पिछले साल ही लॉन्च हुआ है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हॉनर एक्स10 मैक्स में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 174.46x84.91x8.3 एमएम डाइमेंशन वाले इस फोन का भार 227 ग्राम होगा।
ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर एक्स10 मैक्स का स्क्रीन साइज़ 7.09 इंच होगा और यह पहले लीक हुई वास्तविक तस्वीर में भी सामने आ चुका है।
Honor X10 Max design (rumoured)
एक अन्य टिप्सटर द्वारा वीबो पर
साझा की गई वास्तविक तस्वीर में फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है, जिसमें सिम ट्रे बायीं तरफ स्थित है और डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है। तस्वीर में दिखा फोन ब्लू वेरिएंट का है, जो उन कलर्स में से एक होगा जिसमें फोन आएगा। इसके अलावा वीबो पर हॉनर द्वारा
साझा किए पोस्टर में हॉनर एक्स10 मैक्स के टॉप पर स्पीकर ग्रील दिखी है, जिससे इशारा मिलता है कि फोन में डुअल स्पीकर ग्रिल दी जा सकती है।
पोस्टर में बताया गया है कि हॉनर एक्स10 मैक्स स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ 2 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन के ग्लोबल उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।