Honor Play 40 Plus को चीन में किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। हॉनर प्ले सीरीज के तहत आने वाले इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है। Honor Play 40 Plus चार अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor Play 40 Plus की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Honor Play 40 Plus के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1199 यानी कि 13,700 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह चीन में
Honor Mall website पर लिस्टेड है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Charm Sea Blue, Magic Night Black, Titanium Empty Silver और Xianxia Purple में उपलब्ध है। Honor Play 40 Plus की ग्लोबल उपलब्धता और कीमत के बारे में भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Honor Play 40 Plus के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor Play 40 Plus एंड्रॉयड Android 12 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 6.74 इंच की IPS फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के लिए यह ऑक्टा करो MediaTek Dimensity 700 SoC से लैस है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैरमा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Honor Play 40 Plus में 5G, ब्लूटूथ v5.1, वाई-फाई 802.11, एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सेंसर की बात की जाए तो यह कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Honor के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।