Honor Magic 8 Pro को ग्लोबल मार्केट में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, 200MP कैमरा, 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले और 7,100mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।
Honor Magic 8 Pro की मलेशिया में शुरुआती कीमत RM 4,599 (लगभग 99,000 रुपये) है
Photo Credit: Honor
Honor ने अपने नए फ्लैगशिप Honor Magic 8 Pro को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। फोन में 6.71 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे Adreno 840 GPU सपोर्ट करता है। MagicOS 10 (Android 16) पर चलने वाला यह डिवाइस 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर 50MP सेल्फी कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर, जबकि पीछे की तरफ 200MP वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honor Magic 8 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसकी शुरुआत होती है 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा से, साथ में एक और 50MP CIPA 5.5 सेंसर (1/1.3-इंच) दिया गया है जो डेप्थ और पोर्ट्रेट डिटेलिंग में मदद करता है। सेटअप का मुख्य आकर्षण 200MP का बड़ा 1/1.4-इंच सेंसर है, जो 3.7x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50MP का कैमरा 3D सेंसर के साथ आता है, जिससे फेस स्कैनिंग और बोकेह इफेक्ट दोनों बेहतर हो जाते हैं।
ग्लोबल मॉडल में 7,100mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, इसके चाइनीज वर्जन में बैटरी थोड़ी बड़ी (7,200mAh) और चार्जिंग और भी तेज (120W) है।
फोन IP68, IP69 और IP69K रेटेड बिल्ड के साथ आता है। वजन 219 ग्राम और मोटाई 8.32 mm है। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और ये सभी जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, जैसे 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, USB Type-C, GPS/AGPS के साथ आता है।
Honor Magic 8 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन (1256×2808 पिक्सल्स) वाला LTPO पैनल इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR मोड में 6,000 nits तक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगा है, जो Adreno 840 GPU के साथ हाई-एंड गेमिंग और AI प्रोसेसिंग के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
Honor Magic 8 Pro को मलेशिया में RM 4,599 (लगभग 99,000 रुपये) की कीमत पर उतारा गया है, जिसमें बेस 12GB + 512GB मॉडल मिलेगा। वहीं, इसका 16GB + 1TB वेरिएंट RM 5,199 (लगभग 1,12,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है। इसे ब्लैक, सनराइज गोल्ड और स्काई सियान रंगों में पेश किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।