Honor 9X Pro आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। स्मार्टफोन हुवावे के हाईसिलिकॉन किरिन 810 चिपसेट से लैस होगा और इसमें एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ 4,000mAh क्षमता की बैटरी होगी। एक हालिया रिपोर्ट ने हॉनर 9एक्स प्रो की अंदाज़न कीमत की जानकारी भी दी थी। फोन को इस साल फरवरी में हॉनर व्यू 30 प्रो के साथ ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था और इसे कुछ यूरोपीय और पश्चिम एशियाई देशों में उपलब्ध कराया गया। अब यह आखिरकार भारत में कदम रखने जा रहा है। Honor 9X Pro स्मार्टफोन Huawei AppGallery के साथ आता है, क्योंकि इसमें Google मोबाइल सर्विस और Google Play Store शामिल नहीं है।
Honor ने शनिवार को एक ट्वीट में
हॉनर 9एक्स प्रो की लॉन्च की तारीख की
पुष्टि की थी। कंपनी ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि आगामी हॉनर स्मार्टफोन 7एनएम किरिन 810 चिपसेट से लैस है और नए App Gallery के साथ प्रीलोडेड आता है। इसी ट्वीट में कंपनी ने इसके 12 मई यानी आज लॉन्च होने की भी जानकारी दी थी।
Honor 9X Pro price in India (expected)
हॉनर 9एक्स प्रो की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की भारत में कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। याद दिला दें कि इसे ग्लोबल मार्केट में 249 यूरो (लगभग 20,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था। फोन ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। Honor 9X Pro के मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल रंग विकल्पों की पुष्टी पहले ही हो चुकी है।
Honor 9X Pro specifications
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि इस स्मार्टफोन को
ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से रखते हैं। हॉनर 9एक्स प्रो एंड्रॉयड 9 पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। इसमें 6.59-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। हॉनर फोन किरिन 810 चिपसेट पर काम करता है और 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Honor 9X Pro के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
हॉनर 9एक्स प्रो 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी से लैस आता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर सेट है। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत कई अन्य विकल्प मौजूद हैं।