हुवावे टर्मिनल का सब ब्रांड हॉनर भारत में एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 24 जुलाई को भारत में Honor 9N को लॉन्च किया जाएगा। पहले Honor 9i या
Honor Play हैंडसेट को Honor 9X के नाम से लाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन चीनी कंपनी ने अब इस फोन का एक टीज़र जारी किया है जिसमें पिछले हिस्से पर मौज़ूद डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र आ रहे हैं। बीते हफ्ते हॉनर ने नए मॉडल लॉन्च करने के संबंध में मीडिया इनवाइट भेजे थे। अनुमान है कि भारत में लॉन्च होने वाला हॉनर 9एन बीते महीने चीन में पेश किए गए
Honor 9i (2018) का ही एक अवतार होगा। दरअसल, यह फोन बीते साल
अक्टूबर में लॉन्च किए गए
Honor 9i का ही अपग्रेड है।
Honor India के सोमवार को अपने एक ट्वीट में #Honor9N हैशटैग का इस्तेमाल किया है जो इस फोन के नाम की ओर इशारा है।
कंपनी ने ट्वीट किया, "Beauty is not what meets the eye but an essence that is all around us! Get ready to witness beauty like never before at the grand launch of #Honor9N on 24th July!"। गौर करने वाली बात है कि इसी ट्वीट में एक वीडियो का भी इस्तेमाल हुआ है जिसमें हॉनर 9एन का बैकपैनल नज़र आ रहा है जिससे हमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर के बारे में जानकारी मिली है।
अगर पुरानी रिपोर्ट पर भरोसा करें तो Honor 9N हैंडसेट Honor 9i (2018) का भारतीय अवतार होगा। इस हैंडसेट को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। Honor 9i (2018) की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन (14,600 रुपये) है। यह कीमत 64 जीबी वेरिएंट की है। जबकि, 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा 1,699 चीनी युआन (17,800 रुपये) में। डुअल सिम वाला Honor 9i (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है, जिसके टॉप पर दिया गया है ईएमयूआई 8.0। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। साथ ही हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट। साथ देता है माली टी830-एमपी2 जीपीयू और 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। साथ में मिलेगा एलईडी फ्लैश भी। कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर, टाइम-लैप्स और बर्स्ट मोड से लैस है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो ब्यूटी मोड से लैस है। दोनों कैमरे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। स्टोरेज के लिहाज़ से Honor 9i में 64 व 128 जीबी का विकल्प है। दोनों में ही 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का लाभ मिलेगा। स्मार्टफोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी।
Honor 9i (2018) के अलावा Honor ने बीते महीने Honor Play को
लॉन्च किया था जो 6.3 इंच के डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। onor Play में काम करता है हाईसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट। साथ देते हैं 6 जीबी रैम व जीपीयू टर्बो तकनीक। स्मार्टफोन 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस व रियल टाइम रिकग्निशन के साथ आया है।