Honor 8 Pro स्मार्टफोन यूज़र्स को भारत में एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.0 अपडेट मिलने लगा है। हॉनर 8 प्रो के लिए अपडेट को बैच बनाकर जारी किया गया है। यह अपडेट मार्च 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। याद करा दें कि हॉनर 8 प्रो (Honor 8 Pro) को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसे एंड्रॉयड नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारा गया था। Honor 8 Pro की कुछ अहम खासयितों की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे, 4,000 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी रैम है।
Huawei के सब-ब्रांड हॉनर (Honor) ने
हॉनर 8 प्रो (Honor 8 Pro) को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.0 अपडेट मिलने की घोषणा
भारतीय फोरम पर की है। Honor 8 Pro को भारत में मिले अपडेट का फर्मवेयर वर्जन 9.0.1.163(C675E6R1P5) है। हॉनर 8 प्रो को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 3.49 जीबी है।
जो यूज़र बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं उनके लिए अपडेट का फाइल साइज़ 343 एमबी है। Honor 8 Pro को मिले अपडेट को ओवर-द-एयर के जरिए रोल आउट किया गया है। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings >About Phone >System Update में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
चेंजलॉग से पता चला है कि Honor 8 Pro को नया इंटरफेस, नेचुरल साउंड सिस्टम, सरल सेटिंग्स मेन्यू, एआई ऑब्जेक्ट रिकग्निशन, एआर स्कैनिंग के जरिए स्मार्ट शॉपिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा अपडेट हुवावे शेयर 3.0 के साथ आ रहा है जो फोन, कंप्यूटर और प्रिंटर के बीच फाइल ट्रांसफर स्पीड को इंप्रूव करेगा।
पॉपुलर ऐप्स तेज़ी से खुलेंगे और इसके अलावा अब यह फोन वीओएलटीई सपोर्ट करेगा। अगर आप नॉन-बीटा यूज़र हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि वाई-फाई से कनेक्ट करने और फोन को चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट को डाउनलोड करें। अपडेट डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके फोन में अपडेट पैकेज़ के लिए उपयुक्त जगह है या नहीं। स्टोरेज स्पेस की जांच के लिए सिस्टम Settings >Storage में जाएं।