हुवावे टर्मिनल ने अपने हॉनर ब्रांड का नया बजट स्मार्टफोन हॉनर 5ए लॉन्च किया है। हॉनर 5ए को चीन में लॉन्च किया गया है जो पिछले
साल के
हॉनर 4ए का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 17 जून से शुरू होगी। उम्मीद है कि इसे जल्द भी भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
हुवावे हॉनर 5ए में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने अपने किरिन 620 64-बिट ए53 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस हैंडसेट का एक अलग वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है जो ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इमोशन यूआई 4.1 पर चलेगा। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मौजूद है। यह 2 जीबी रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
हॉनर 5ए में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के सेंसर का अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट का डाइमेंशन 154.3×77.1×8.45 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम। 4जी के अलावा यह हैंडसेट वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। इसको पावर देने का काम करेगी 3100 एमएएच की बैटरी। यह ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।