चीन में लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स में 8,000 mAh की बैटरी दी गई है। ये Android 16 पर बेस्ड MagicOS 10 पर चलते हैं
ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर बेस्ड MagicOS 10 पर चलते हैं
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Honor 500 और Honor 500 Pro शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में 8,000 mAh की बैटरी दी गई है। ये Android 16 पर बेस्ड MagicOS 10 पर चलते हैं। इन स्मार्टफोन्स को चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Honor 500 और Honor 500 Pro का प्राइस
चीन में लॉन्च की गई इस स्मार्टफोन सीरीज के Honor 500 के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 2,699 (लगभग 34,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 2,999 (लगभग 37,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 3,299 (लगभग 41,400 रुपये) का है। Honor 500 Pro के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 3,599 (लगभग 45,200 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 3,899 (लगभग 48,700 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,199 (लगभग 52,700 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 4,799 (लगभग 60,300 रुपये) का है।
Honor 500 और Honor 500 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाले Honor 500 Pro में 6.55 इंच फुल HD+ (1,264 × 2,736 पिक्सल्स) LTPO OLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Honor 500 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Beidou, NFC, OTG और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 8,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor 500 में समान डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 का इस्तेमाल किया गया है। Honor 500 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल दिया गया है। Honor 500 की 8,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27 W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 155.8 x 74.2 x 7.75 mm और भार लगभग 198 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।