Honor अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज Honor 400 को 22 मई को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है कि Honor और Google Cloud ने हाथ मिलाया है ताकि AI इमेज-टू-वीडियो फीचर को डिवाइसेज में लाया जा सके। इस पार्टनरशिप के तहत Honor 400 सीरीज वो पहले डिवाइसेज में से होंगे जिसमें Google का नया Veo 2 मॉडल इनबिल्ट होगा, जो स्टैटिक फोटो से शॉर्ट वीडियो बना सकेगा। इसके अलावा Honor 400 सीरीज में Google के लेटेस्ट Imagen मॉडल्स भी होंगे, जिससे AI परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाया जाएगा।
Honor ने जानकारी दी है कि
Honor 400 सीरीज के स्मार्टफोन्स स्टैटिक फोटो से 5 सेकंड तक के मूविंग वीडियो और एनिमेटेड फोटो जनरेट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया मैनेजर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए काफी काम का साबित होगा, क्योंकि वो कुछ ही सेकंड में विजुअल कंटेंट तैयार कर पाएंगे। Veo 2 और Honor के को-डेवलप किए गए इस AI फीचर को फिलहाल ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं है, लेकिन Honor ने साफ किया है कि यूज़र डेटा AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा Honor ने दो और AI फीचर्स का खुलासा किया है - AI Outpainting और AI Eraser फीचर। Outpainting फीचर इमेज को 200% तक एक्सपैंड कर सकता है और उसमें रोटेशन भी सपोर्ट करेगा। वहीं, AI Eraser को मल्टीपल ऑब्जेक्ट्स और लोगों से भरी इमेजेस में बेहतर रिज़ल्ट देने के लिए ट्यून किया गया है।
Honor ने ये भी कंफर्म किया है कि इन AI फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी Honor अकाउंट में साइन इन करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि कंपनी ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में कुछ एडवांस फीचर्स के लिए लॉगइन जरूरी हो सकता है।
Magic Portal और Magic Capsule जैसे Honor के पहले से मौजूद AI फीचर्स को भी इस सीरीज में इंप्रूव किया जाएगा। Honor का मानना है कि इन नेचुरल इंटरैक्शन बेस्ड AI सर्विसेस के जरिए यूजर को एक ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा जो अब तक मिड-रेंज फोन्स में देखने को नहीं मिला।