Honor 400, Honor 400 Pro लॉन्च हुए 200MP कैमरा, 100W चार्जिंग, 5300mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

दोनों ही फोन में 5300mAh की बैटरी है और साथ में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन में OLED डिस्प्ले पैनल दिए गए हैं और 120Hz का रिफ्रेश रेट है
  • दोनों ही फोन में 5300mAh की बैटरी है
  • दोनों ही फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर रन करते हैं
Honor 400, Honor 400 Pro लॉन्च हुए 200MP कैमरा, 100W चार्जिंग, 5300mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Honor 400 सीरीज में 200MP का रियर मेन कैमरा मिलता है।

Photo Credit: Honor

Honor ने अपने स्मार्टफोन्स Honor 400 और Honor 400 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन में हाई रिजॉल्यूशन कैमरा हैं और AI फीचर्स पर फोकस करते हैं। फोन में OLED डिस्प्ले पैनल दिए गए हैं और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इनमें 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। दोनों ही फोन में 5300mAh की बैटरी है और साथ में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Honor 400, Honor 400 Pro Price

Honor 400 की कीमत £399.99 (लगभग 46,000 रुपये) से शुरू होती है। Honor 400 Pro की कीमत £699.99 (लगभग 80,000 रुपये) बताई गई है। दोनों ही मॉडल्स की सेल UK में 22 मई से शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही इन्हें अन्य यूरोपीय देशों में भी खरीदा जा सकता है। Honor 400 फोन Desert Gold, Lunar Grey, और Midnight Black कलर में आता है जबकि Pro मॉडल Lunar Grey और Midnight Black में पेश किया गया है। 
 

Honor 400, Honor 400 Pro Specifications

Honor 400 में 6.55 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 1264×2736 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यहां 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। 

वहीं, Honor 400 Pro में 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है जिसमें 2800×1280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 

Honor 400 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Honor 400 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ में 12 जीबी रैम, और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। 

दोनों ही फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर रन करते हैं। कंपनी ने इनके साथ 6 साल के एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। फोन में कई बिल्ट-इन AI फीचर्स जैसे AI Summary, AI Subtitles, Magic Portal, और Deepfake Detection आदि मिल जाते हैं। इसमें Google का Gemini असिस्टेंट भी दिया गया है। 

कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोन में 200MP का रियर मेन कैमरा मिलता है। साथ में 12MP अल्ट्रावाइड लेंस है। Honor 400 Pro में 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। 

बैटरी की बात करें तो दोनों डिवाइसेज में 5300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है। Honor 400 में कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है जबकि Honor 400 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Honor 400 की मोटाई 7.3mm है और वजन 184 ग्राम है। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। Honor 400 Pro की मोटाई 8.1mm है और वजन 205 ग्राम है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »