Honor 200 सीरीज का 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 12 जून को होगा ग्लोबल लॉन्च

अपकमिंग Honor 200 सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी AI आधारित एक खास फीचर देने जा रही है। यह हॉनर का 4 लेयर AI आर्किटेक्चर होगा जो फोन में देखने को मिलेगा।

Honor 200 सीरीज का 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 12 जून को होगा ग्लोबल लॉन्च

Photo Credit: Honor

Honor 200 सीरीज ग्लोबल मार्केट में 12 जून को रिलीज होने जा रही है।

ख़ास बातें
  • प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट बताया गया है।
  • वनिला Honor 200 फोन Snapdragon 8s Gen 3 से लैस होगा।
  • स्मार्टफोन्स में कंपनी AI आधारित एक खास फीचर देने जा रही है।
विज्ञापन
Honor 200 सीरीज लॉन्च को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। कंपनी चीन में इसकी लॉन्च डेट घोषित कर चुकी है जो कि 27 मई है। अब सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की डेट भी कंपनी ने घोषित कर दी है। सीरीज में Honor 200 और Honor 200 Pro को लॉन्च किया जाएगा। प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट बताया गया है जबकि वनिला Honor 200 फोन Snapdragon 8s Gen 3 से लैस होगा। चीन में कंपनी फोन को Black, Pink, White, और Blue कलर्स में लॉन्च करेगी। 

Honor 200 सीरीज ग्लोबल लॉन्च कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में यूरोप में एक इवेंट आयोजित किया था जिसमें इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की गई है। VivaTech नाम के इस इवेंट में कंपनी की ओर से घोषणा की गई कि ग्लोबल मार्केट में Honor 200 सीरीज को 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके साथ ही सीरीज के स्मार्टफोन्स के एक खास फीचर को भी टीज कर दिया। 

अपकमिंग Honor 200 सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी AI आधारित एक खास फीचर देने जा रही है। यह हॉनर का 4 लेयर AI आर्किटेक्चर होगा जो फोन में देखने को मिलेगा। यानी Honor 200 सीरीज पहली ऐसी होगी जिसमें यह आर्किटेक्चर कंपनी देने जा रही है। इसे हॉनर ने Google Cloud के साथ मिलकर तैयार किया है। 

Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस कुछ हद तक लीक्स में सामने आ चुके हैं। अधिकतर स्पेसिफिकेशंस समान होने वाले हैं लेकिन कुछ जगह अंतर देखने को मिलेगा। जैसे कि फ्रंट डिजाइन की बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल में पंच होल कटआउट दिया गया है। जबकि Honor 200 Pro में पिल शेप नॉच देखने को मिलेगी। इसमें डुअल सेल्फी कैमरा होगा। दोनों ही फोन में रियर मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसका अपर्चर f/1.9 बताया गया है। फोन में टेलीफोटो लेंस भी बताया गया है जिसमें 50X डिजिटल जूम फीचर देखने को मिलेगा। 

फोन में 5,200mAh की बैटरी कैपिसिटी बताई गई है। जिसके साथ में 100W फास्ट चार्जिंग होगी। प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर बताया गया है। जबकि सीरीज के वनिला मॉडल यानी Honor 200 में Snapdragon 8s Gen 3 होने की चर्चा है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hyundai ने क्रेटा EV के लॉन्च से पहले Kona इलेक्ट्रिक को बंद किया!
  2. Moto S50 Neo स्मार्टफोन 12GB तक रैम, 50MP रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप से सीधा डायल कर सकेंगे नंबर! बीटा वर्जन पर देखा गया फीचर
  4. Netflix पेश कर सकता है नया 'Free' प्लान, मुफ्त में देख सकेंगे मूवी, लेकिन एक शर्त के साथ
  5. Vivo Pad 3 में होंगे 4 RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स, 10,000mAh की बैटरी 
  6. Boult ने Rs. 1,299 में लॉन्च किए 3 नए TWS ईयरफोन्स, Ford Mustang की फील देंगे
  7. भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स के लिए बन सकता है कॉमन चार्जर का नियम
  8. Motorola के नए ‘सस्‍ते’ फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च, razr 50 और razr 50 Ultra में क्‍या है खास? जानें
  9. Huawei की Mate 70 सीरीज में हो सकता है नया कैमरा सिस्टम, 1.5K डिस्प्ले
  10. पुरानी यादों और मॉडर्न फीचर्स के साथ Nokia 3210 लॉन्च, दमदार बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »