HONOR 200 Lite Launched : ऑनर का नया स्मार्टफोन HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। उसमें 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। HONOR 200 Lite में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर है। 8 जीबी रैम इसमें लगाई गई है। 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 108 एमपी का मेन कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
HONOR 200 Lite Price in india
HONOR 200 Lite को स्टाररी ब्लू, स्यान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में लाया गया है। यह 8GB + 256GB मॉडल में आता है। दाम 17999 रुपये हैं। HONOR 200 Lite को
एमेजॉन और Explorehonor.com से 26 सितंबर से लिया जा सकेगा। SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्कांउट भी मिलेगा।
HONOR 200 Lite Specifications
HONOR 200 Lite में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। उसमें 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है।
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 6nm प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी LPDDR4X रैम जोड़ी गई है और स्टोरेज 256 जीबी है।
ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसमें मैजिक ओएस 8 की लेयर है। डुअल सिम वाले HONOR 200 Lite में 108MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। वह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। उसके साथ 5एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेप्थ कैमरा है। फ्रंट कैमरा 50 एमपी का है।
HONOR 200 Lite में 4500mAh बैटरी है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। स्पीकर बॉटम में लगे हैं और यह 5 जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।