Nokia स्मार्टफोन्स बनाने वाली HMD अब अपने नाम वाली डिवाइसेज भी लॉन्च कर रही है। कई दिनों से चर्चाएं थीं कि कंपनी HMD Skyline (एचएमडी स्काईलाइन) को तैयार कर रही है, जिसमें पुराने Nokia Lumia की झलक होने का दावा किया गया। HMD Skyline को अब पेश कर दिया गया है। इसमें फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलता है। रिफ्रेश रेट 144 हर्त्ज तक है। 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा HMD Skyline में दिया गया है। और क्या खूबियां हैं इस फोन में, क्या है कीमत? आइए जानते हैं।
HMD Skyline की
कीमत 499 यूरो (लगभग 45,621 रुपये) है। इसे खुद से रिपयेर किया जा सकता है। मसलन, अगर डिस्प्ले ब्रेक हो जाए तो उसे अलग से खरीदा जा सकता है। इसी तरह बैटरी, चार्जिंग पोर्ट आदि को अलग-अलग खरीदकर रिपेयर कर सकते हैं। भारत में इस फोन की उपलब्धता पर अभी जानकारी नहीं है।
HMD Skyline Specifications
जैसाकि हमने बताया HMD Skyline का डिजाइन बरसों पहले आए नोकिया लुमिया से प्रेरित है। इसके फ्रंट में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो Full HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HMD Skyline में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ में 13 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस, 50 एमपी का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसमें एचएमडी की एआई कैप्चर फ्यूजन टेक्नॉलजी भी है, जिससे फोटोज में डिटेल मिलती है।
HMD Skyline में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर लगा है। इसके साथ 8GB और 12GB रैम ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज 128GB से 256GB तक है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक एक्सटेंड कर सकते हैं।
HMD Skyline में 4,600mAh की बैटरी है। यह 33 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की मैग्नेटिक वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैरान करने वाली बात है कि कंपनी बॉक्स में चार्जर नहीं दे रही। उसे अलग से लेना होगा। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स, एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। कंपनी का दावा है कि वह यूजर्स दो ओएस अपग्रेड और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच देगी।