HMD ग्लोबल ने भारत में अपने HMD Barbie Flip Phone के लॉन्च की
घोषणा कर दी है। यह फोन पहले से ही यूरोप और यूके में उपलब्ध है। Barbie Flip Phone में क्लेमशेल डिजाइन के साथ 2.8 इंच की QVGA इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, वहीं 1.77 इंच की एक्सटरनल कलर डिस्प्ले शामिल है। इस फोन में 1,450mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको HMD Barbie Flip Phone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HMD Barbie Flip Phone Price
कीमत की बात की जाए तो HMD Barbie Flip Phone की कीमत यूके में £99 (लगभग 11,142 रुपये) और यूरोप में €129 (लगभग 12,224 रुपये) है। हालांकि, अभी तक HMD ने भारतीय कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। यह फोन जल्द ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट HMD.com पर भी लिस्टेड होगा।
HMD Barbie Flip Phone Features
HMD Barbie Flip Phone पहले से ही यूके और यूरोप में उपलब्ध है तो इसके फीचर्स के बारे में पहले से ही पता है। HMD Barbie Flip Phone में क्लेमशेल डिजाइन के साथ 2.8 इंच की QVGA इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, वहीं 1.77 इंच की एक्सटरनल कलर डिस्प्ले शामिल है। यह फोन Unisoc T107 चिपसेट से लैस है। इसके साथ ही फोन में 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन S30+ OS पर काम करता है।
Barbie Flip Phone में 1,450mAh की बैटरी दी गई है जो कि 9 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करती है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ रियर VGA कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और एमपी3 प्लेयर शामिल है। Barbie थीम्ड कस्टमाइजेशन की बात करें तो यह फोन Barbie इंस्पायर्ड इंटरफेस और Malibu Snake (नोकिया क्लासिक का एडवांस वर्जन), Barbie Meditation और Digital Balance Tips जैसे प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ आता है। इसमें दिया गया बेस्टी बटन यूजर्स को क्विक कॉलिंग के लिए कॉन्टेक्ट असाइन करने की सुविधा प्रदान करता है।