Motorola Edge+ और Motorola Edge स्मार्टफोन 22 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं और इससे पहले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारियां लीक के जरिए सामने आती जा रही हैं। हाल ही में Motorola Edge के कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी, और अब Motorola Edge+ स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं, जिसके अनुसार यह आगामी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम से लैस होगा। मोटोराला एज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर होने की भी खबर है। हाल ही में मोटोरोला एज फोन की एक तस्वीर भी लीक हुई थी, जिसमें फोन का होल-पंच डिज़ाइन और पतले बेज़ल नज़र आ रहे थे।
Google Play Console की इस कथित लिस्टिंग की जानकारी
Tech Wagan द्वारा साझा की गई है, जिसमें Motorola Edge+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में फुल एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 440पीपीआई होगी। वहीं फोन 12 जीबी रैम के साथ लिस्ट है।
इस सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन
Motorola Edge भी एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, मोटोरोला एज+ की तरह ही इस फोन में भी फुल एचडी+(1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 440पीपीआई पिक्सल डेनसिटी होगी। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ था।
हाल ही में मोटोरोला एज फोन की वास्तविक तस्वीर भी ऑनलाइन
लीक हुईं थी, जिसमें फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला था। इस तस्वीर में फोन का होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिखा, जो कि कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं तरफ स्थित था। इसके अलावा फोन में बेजल्स भी काफी पतली दी गई हैं। इसके अलावा फोन का बैक पैनल पहले ही लीक हो चुका है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह ट्रिपल रियर कैमरा फ्लैश के साथ वर्टिकली स्थित है। मोटोरोला एज फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया जाएगा। कैमरा सेटअप के बाद डुअल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इस तस्वीर से यह भी अंदाजा लग गया है कि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दायीं तरफ स्थित होंगे।