गूगल ने सोमवार को नेक्सस और पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अपडेट जारी कर दिया। अपडेट को दुनियाभर के देशों में उपलब्ध कराया गया है। गैजेट्स 360 के एक स्टाफ को भी गूगल पिक्सल एक्सएल के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस का अपडेट मिला है। अपडेट के बाद पता चला कि अब स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि अब इस फोन से भारत में रिलायंस जियो के एचडी वॉयस कॉल की सुविधा ली जा सकती है।
4जी वीओएलटीई इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को
गूगल पिक्सल और
पिक्सल एक्सएल हैंडसेट के सेटिंग्स में जाकर इनहांस्ड 4जी एलटीई मोड को एक्टिव करना होगा। इसके लिए सेटिंग्स के अंदर मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आप एलटीई सेवाएं का फायदा वॉयस और अन्य कम्युनिकेशन्स में उठा पाएंगे। सर्विस एक्टिव हो जाने के बाद आपको स्टेटस बार में एचडी का लोगो नजर आने लगेगा।
गूगल पिक्सल एक्सलएल के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट फाइल 263.6 एमबी का है। इसके साथ दिसंबर के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिलता है। अगर आपको अपडेट नहीं मिला है और वीओएलटीई फ़ीचर का फायदा उठाने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते तो आप गूगल की साइट पर जाकर ओटीए फाइल की मदद से एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्ज़न में अपग्रेड कर सकते हैं।
पिक्सल स्मार्टफोन के लिए जारी किए गए अपडेट में पुरानी खामियों को दूर किया गया है। ओएस अब पहले की तुलना में ज़्यादा स्थिर है और डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर होने का दावा किया गया है। गूगल ने अब जिफ इमेज के लिए भी सपोर्ट जोड़ दिया है। जिफ सपोर्ट सीधे कीबोर्ड और सपोर्ट करने वाले ऐप में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि गूगल अलो, गूगल मैसेंजर और हैंगआउट्स जैसे ऐप जिफ सपोर्ट करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।