Google Pixel 9a को एक के बाद एक सर्टिफिकेशंस में देखा जा रहा है। इससे संकेत मिलता है कि फोन लॉन्च के काफी करीब है। हालिया लीक्स में इसके स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग का खुलासा भी हो चुका है। Google Pixel 9a को अब एक और महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन में देखा गया है। यहां से फोन के कई खास फीचर्स के बारे में पता चलता है। फोन में WiFi 6E, 5G समेत कई और कनेक्टिविटी ऑप्शन होंगे। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट।
Google Pixel 9a के लॉन्च में अब थोड़ा ही समय रह गया लगता है। Google Pixel 9a के बारे में लेटेस्ट अपडेट बताता है कि फोन को FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त (
via) हुआ है। इसमें फोन के कई अहम फीचर्स रिवील हुए हैं। Google Pixel 9a के मॉडल नम्बर यहां पर GTF7P and G3Y12 बताए गए हैं। फोन में WiFi 6E, 5G, Bluetooth, और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह वायरलेस चार्जिंग फीचर से भी लैस होगा।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, संभावित रूप से Google Pixel 9a में 6.285 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। कैमरा के लिए रियर में 48MP का मेन सेंसर आ सकता है जिसमें OIS फीचर भी होगा। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस आ सकता है। सेल्फी के लिए फोन 13MP Sony IMX712 फ्रंट सेंसर के साथ आ सकता है।
फोन में Tensor G4 प्रोसेसर आ सकता है। इसमें 5100mAh की बैटरी और 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। फोन Obsidian, Porcelain, Iris, और Peony शेड्स में आ सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ लॉन्च होगा।