Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा

Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 27 अप्रैल 2024 11:23 IST
ख़ास बातें
  • Circle to Search नामक फीचर भी इस फोन में बताया गया है।
  • वॉयस कॉल्स को रियल टाइम में ट्रांसलेट किया जा सकेगा।
  • Audio Magic Eraser नाम का फीचर भी इसमें बताया गया है।

Google Pixel 8a इसके पहले आए Google Pixel 7a का सक्सेसर होगा।

Photo Credit: Google

Google Pixel 8a को लेकर लीक्स और अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। फोन के स्पेसिफिकेशंस से लेकर प्राइसिंग तक लीक हो चुकी है। अब लॉन्च से पहले फोन का प्रोमो वीडियो भी लीक हो गया है, जिसे अधिकारिक प्रोमो वीडियो बताया गया है। स्पेसिफिकेशंस भी चर्चा में हैं जिसके मुताबिक Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। आइए जानते हैं प्रोमो वीडियो में क्या कुछ जानकारी सामने आई है। 

Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले फोन का प्रोमो वीडियो लीक हो गया है। जाने माने टिप्स्टर @Onleaks की ओर से MSP के साथ मिलकर यह प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। कई रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर चुकी हैं कि यह फोन गूगल के वार्षिक ईवेंट में 14 मई को लॉन्च हो सकता है। लीक हुआ प्रोमो वीडियो बताता है कि पिक्सल 8ए में कौन से फीचर्स होंगे। ग्रुप फोटो के लिए फोन में Best Take फीचर होगा। बहुत सारे फोटो लेने के बाद यूजर के पास चॉइस होगी कि वह किस बेस्ट फेस वाले फोटो को चुने। यह काम AI कर देगा। 

Circle to Search नामक फीचर भी इस फोन में बताया गया है। फीचर के तहत यूजर किसी चीज को फोटो में सर्कल करके उसे इंटरनेट पर सीधा ढूंढ सकता है। Live Translate फीचर भी इसमें होगा जिससे कि वॉयस कॉल्स को रियल टाइम में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। Audio Magic Eraser नाम का फीचर भी इसमें बताया गया है। यह वीडियो के बैकग्राउंड में से अनचाहे शोर को हटा देगा। लीक यह भी बताता है कि फोन ब्लैक और ब्लू कलर्स में आएगा। 

Google Pixel 8a की प्राइसिंग लीक को लेकर भी एक रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके अनुसार, कनाड़ा में एक रिटेलर लिस्टिंग में फोन की कीमत CAD 708.99 (लगभग Rs. 42,830) बताई गई थी। जिसमें इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 792.99 (लगभग Rs. 47,900) बताई गई है। 
 
Google Pixel 8a specifications (rumoured)
Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह 5G और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फोन के डाइमेंशन 153.44 x 72.74 x 8.94mm बताए गए हैं। डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 10 Pro Fold vs Vivo X Fold 5 vs Samsung Galaxy Z Fold 7: देखें कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट
  2. Samsung Galaxy M17 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M17 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
  2. Google Pixel 10 Pro Fold vs Vivo X Fold 5 vs Samsung Galaxy Z Fold 7: देखें कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट
  3. Flipkart दिवाली सेल: 4500 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy F36 5G
  4. TCS को लगा झटका, प्रॉफिट में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  5. iQOO 15 में मिलेगा नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, इस महीने होगा लॉन्च
  6. Oppo Reno 15 सीरीज में आएगा Pro Max मॉडल, मिलेंगे 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स!
  7. Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  8. Lava Shark 2 में मिलेगा 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले 
  9. ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?
  10. Motorola का 'अल्ट्रा स्लिम' Edge 70 जल्द होगा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.