कुछ
Google Pixel 8 Pro यूजर्स द्वारा उनके डिवाइस स्क्रीन पर छोटे उभार जैसे गोल निशान को लेकर शिकायतें की गई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ये OLED पैनल के सॉफ्ट निचले हिस्से पर इंटरनल कंपोनेंट के दबाव के कारण आ रहे हैं और किसी खास एंगल पर लाइट पड़ने पर दिखाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स द्वारा लगभग एक समान समस्या को रिपोर्ट करने के बाद गूगल ने यूजर्स को इसका जवाब भी दिया है। चलिए पूरा मामला जानते हैं।
Google Pixel 8 Pro यूजर्स द्वारा एक अजीब समस्या को रिपोर्ट किए जाने के बाद कंपनी ने जवाब जारी किया है। यूजर्स ने तस्वीरों के साथ एक समस्या को
शेयर किया है, जिसमें उनके स्क्रीन पर एक गोल निशान पड़ रहा है, जो छोटे उभार के समान लगता है। एक यूजर ने Google सपोर्ट पर इस समस्या के बारे में विस्तार से बताया और इसकी तस्वीर भी शेयर की।
9to5Google को दिए एक
बयान में गूगल ने आधिकारिक तौर पर इन चिंताओं को संबोधित किया है, यह स्वीकार करते हुए कि "कुछ यूजर्स डिवाइस में कंपोनेंट के कारण बने इंप्रेशन देख सकते हैं, जो छोटे उभार की तरह दिखते हैं।"
हालांकि, कंपनी का दावा है कि ये इंप्रेशन Pixel 8 Pro के परफॉर्मेंस या स्थायित्व को प्रभावित नहीं करते हैं। एक प्रवक्ता के अनुसार, ये इफेक्ट तब दिखाई दे सकते हैं जब स्क्रीन बंद हो और उपयोग में न हो, विशेष रूप से विशिष्ट लाइटिंग कंडिसन में।
Google ने यह सुझाव भी दिया कि असमान सतह जिस पर डिस्प्ले टिकी हुई है, इन निशान को बना सकती है। Google ने अपने बयान में कहा है कि इसका कोई कार्यात्मक प्रभाव नहीं है और यूजर्स को आश्वासन दिया कि मूल वारंटी एक वर्ष के लिए वैध रहेगी।