Google Pixel 4, Pixel 4 XL: गूगल पिक्सल 4 सीरीज़ को आज न्यूयॉर्क में आयोजित Made by Google इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। गूगल पिक्सल 4 और गूगल पिक्सल 4 एक्सएल से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं। Google आज इवेंट में Google Home Mini के अपग्रेड वर्जन नए Nest Wi-Fi और Pixelbook Go को भी लॉन्च कर सकती है। Pixel 4 में बेज़ल, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और फोन के पिछले हिस्से में चौकोर आकार का डुअल कैमरा मॉड्यूल हो सकता है।
Pixel 4 series launch event लाइव स्ट्रीम लिंक, कीमत (उम्मीद)
गूगल पिक्सल 4 लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के
Youtube चैनल पर होगी। भारतीय समयानुसार इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7.30 बजे शुरू होगी। हमने आपकी सुविधा के लिए खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद आप वीडियो में दिए प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे।
टिप्स्टर इवान ब्लास के अनुसार, Google Pixel 4 के 64 जीबी वेरिएंट की
कीमत 1,049.95 कैनेडियन डॉलर (लगभग 56,000 रुपये) हो सकती है। गूगल पिक्सल 4 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,199.95 कैनेडियन डॉलर (लगभग 64,000 रुपये) हो सकती है। दूसरी ओर, Pixel 4 XL के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,199.95 कैनेडियन डॉलर (लगभग 64,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,359.95 कैनेडियन डॉलर (लगभग 72,500 रुपये) में उतारा जा सकता है।
Pixel 4, Pixel 4 XL specifications, फीचर्स
हाल ही में कनाडा की रिटेल साइट पर पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल के
स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया गया था। फोन में नया और इंप्रूव्ड गूगल असिस्टेंट, गूगल कैमरा 7.1 ऐप, क्विक जेस्चर या मोशन सेंस जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। Pixel 4 को 5.7 इंच के फुल-एचडी+ ओलेड स्मूथ डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है जबकि पिक्सल 4 एक्सएल में 6.3 इंच का क्वाड एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल 4 की बैटरी 2,700 एमएएच की है और पिक्सल 4 एक्सएल में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लिस्टिंग से फोन के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल दो रियर कैमरे के साथ लिस्ट किए गए हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं, 4K वीडियो रिजॉल्यूशन के साथ। फोन को 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 1080 पिक्सल वीडियो रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ये फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करते हैं।