• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक

Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक

Google Phone ऐप का नया Dialer लॉन्च होते ही यूजर्स के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे कंफ्यूजिंग बता रहे हैं और पुराने इंटरफेस की मांग कर रहे हैं।

Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक

Photo Credit: Google

Google का नया Dialer एक रिफ्रेश्ड UI के साथ आता है

ख़ास बातें
  • Google Phone ऐप का नया Dialer इंटरफेस लॉन्च
  • यूजर्स सोशल मीडिया पर कर रहे शिकायतें और मीम्स वायरल
  • पुराने लुक पर लौटने के लिए कोई ऑफिशियल तरीका नहीं, केवल वर्कअराउंड्स
विज्ञापन

Google ने हाल ही में अपने Phone ऐप के लिए नया डायलर रोलआउट करना शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट ज्यादा स्मार्ट, क्लीन और मॉडर्न इंटरफेस के साथ आता है। हालांकि, कई एंड्रॉयड यूजर्स को नया डिजाइन कुछ खास पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं और मीम्स की तो मानों बरसात हो गई है। ऐसे में जिन लोगों को नया लुक जटिल लग रहा है, वे अब इंटरनेट पर इसे पुराने लुक पर स्विच करने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं।

Google का नया Dialer एक रिफ्रेश्ड UI के साथ आता है जिसमें कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट सेक्शन को अलग ढंग से प्रेजेंट किया गया है। कंपनी ने इसका इंटरफेस मिनिमल रखा है और कई जगहों पर मटेरियल यू डिजाइन का इस्तेमाल किया है। हालांकि, यूजर्स का कहना है कि नया अपडेट रोजमर्रा के इस्तेमाल को पहले से ज्यादा जटिल बना देता है। खासतौर पर पुराने डायलर के सिंपल लेआउट के आदी लोग इसे कंफ्यूजिंग मान रहे हैं।

X पर कई यूजर्स ने कहा है कि उनके माता-पिता इस बदले हुए इंटरफेस के लिए उन्हें दोष दे रहे हैं और पुराने लुक में वापस स्विच करने के लिए कह रहे हैं। अगर आप भी नए डायलर से परेशान हैं और पुराने वर्जन पर लौटना चाहते हैं, तो यह काम फिलहाल कुछ तरीकों से संभव है। 

How to switch to old Google Dialer interface?

हम यह तो कह रहे हैं कि आपके लिए पुराने डायलर लुक पर जाना आसान है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ऑफिशियली यह पुराना लुक मिल जाएगा। Google ने फिलहाल पुराने इंटरफेस पर जाने का कोई आधिकारिक रास्ता शेयर नहीं किया है। माना जा रहा है कि Google यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें कुछ और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दे सकता है। इससे यूजर्स को पुराने और नए लेआउट के बीच स्विच करने की सुविधा भी मिल सकती है।

हालांकि, इसमें समय भी लग सकता है और साथ ही पुराना लुक पक्के तौर पर मिले, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। फिर भी हम आपको कुछ हद तक पुराने एक्सपीरिएंस पर वापस जाने का तरीका बताते हैं।

यदि आप Google Play Store से Phone ऐप का अपडेट अनइंस्टॉल करते हैं, तो ऐप पुराने वर्जन पर पहुंच जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा करने से आपको पुराना डायलर तो मिल जाएगा, लेकिन साथ ही अपडेट में शामिल कई बग फिक्स और सिक्योरिटी पैच भी डिलीट हो जाएंगे, जिसमें थोड़ा रिक्स है। इसके अलावा, आप इसके सहारे लंबे समय तक नहीं रह सकते, क्योंकि एक समय पर अपडेट करना अनिवार्य हो जाता है।

एक अन्य ऑप्शन है Phone ऐप की Settings के अंदर इनकमिंग कॉल जेस्चर में जाकर 'Tap to answer' ऑप्शन चुनकर 'Swipe to answer' जेस्चर को बंद करना।

वहीं, कुछ ब्रांड्स (Oppo, OnePlus, Realme) के मॉडल्स के लिए Play Store पर ODialer ऐप उपलब्ध है, जो पुराने डायलर का एक्सपीरिएंस दे सकता है।

Google ने Phone ऐप में क्या बदलाव किया है?

कंपनी ने नया Dialer इंटरफेस रोलआउट किया है जिसमें रिफ्रेश्ड UI, नया कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट सेक्शन डिजाइन शामिल है।

क्या सभी यूजर्स को नया Dialer पसंद आया?

नहीं, कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि नया इंटरफेस ज्यादा जटिल है और पुराना लेआउट ज्यादा आसान था।

क्या पुराने Dialer पर ऑफिशियली वापस जाना संभव है?

फिलहाल Google ने कोई आधिकारिक तरीका नहीं दिया है।

पुराने डायलर जैसा लुक पाने के लिए क्या वर्कअराउंड है?

यूजर्स Play Store से Phone ऐप का अपडेट अनइंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन इसमें सिक्योरिटी पैच भी हट जाएंगे और यह स्थायी समाधान नहीं है।

क्या कोई और ऑप्शन मौजूद है?

हां, Phone ऐप की Settings में जाकर इनकमिंग कॉल जेस्चर बदला जा सकता है। इसके अलावा Oppo, OnePlus और Realme यूजर्स ODialer ऐप से पुराने एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं।

क्या Google पुराने और नए इंटरफेस के बीच स्विच करने का ऑप्शन देगा?

अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी यूजर्स के फीडबैक के आधार पर भविष्य में कस्टमाइजेशन फीचर्स जोड़ सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Google Dialer, ODialer, Google Phone App
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hisense ने 110 इंच, 116 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  2. घर में थिएटर का मजा, boAt ला रहा है 2 ऐसे साउंडबार जो दीवारें हिला देंगे!
  3. Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक
  4. iPhone 17 लॉन्च इवेंट Apple करेगा 9 सितंबर को आयोजित, जानें सबकुछ
  5. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  6. Vivo T4 Pro vs Oppo K13 Turbo vs Samsung Galaxy A55: देखिए कंपेरिजन, कौन सा है बेहतर
  7. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
  8. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  9. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  10. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »