अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google अपने Pixel डिवाइसेज में रिपेयर मोड लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर को बाद में कंपनी एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने वाले सभी स्मार्टफोन्स में उपलब्ध करा सकती है। हाल ही में दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने अपने Galaxy डिवाइसेज में नया फीचर Maintenance Mode जोड़ा था।
इस मोड में यूजर का एक नया प्रोफाइल तैयार किया जाता है, जिससे इस मोड के एक्टिवेट होने पर मेन यूजर का डेटा लॉक हो जाता है। इस फीचर से यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को सर्विस के लिए देने पर उसके बैकअप या रीसेट की जरूरत नहीं होती। इससे एक नए डिवाइस में लॉग इन करने और प्रत्येक चीज को दोबारा सेटअप करने की जरूरत भी कम हो जाती है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि
गूगल भी पिक्सल डिवाइसेज के लिए इस तरह के मोड पर कार्य कर रही है। इसमें बताया गया है कि गूगल का यह फीचर सैमसंग के मेंटेनेंस मोड से काफी अलग होगा।
हाल ही में Google ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro को Made by Google इवेंट में लॉन्च किया था। कंपनी ने Pixel Watch 2 और अपडेटेड Pixel Buds Pro को भी पेश किया था। Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों में गूगल का Tensor G3 प्रोसेसर है। इनमें 256 GB तक की स्टोरेज मिलती है। ये एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। इनमें होल पंच डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Pixel 8 के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का देश में प्राइस 75,999 रुपये और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का 82,999 रुपये है। इसे Hazel, Obsidian और Rose कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। गूगल के Pixel 8 Pro के 12 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,06,999 रुपये का है। इसे Bay, Obsidian और Porcelain कलर्स में खरीदा जा सकता है।
ये दोनों डुअल-सिम
स्मार्टफोन हैं। इनमें Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। Pixel 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले 2,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट के साथ है। Pixel 8 Pro में 120Hz 6.7-इंच QHD+ (1,344x2,992 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले और 2,400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है।