Gionee Max Pro स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि इसकी सेल 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू की जाएगी। इस स्मार्टफोन को समर्पित पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लिस्ट हैं। आपको बता दें, जियोनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Gionee Max स्मार्टफोन का ही सक्सेसर है। लेटेस्ट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है, जिसमें आपको 34 दिन तक का स्टैंडबाय मिलता है। जबकि पिछले वर्ज़न में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद थी। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। फोन में आपको फेस-अनलॉक जैसे फीचर्स भी प्राप्त होंगे।
Gionee Max Pro price in India, availability
जियोनी मैक्स प्रो को समर्पित एक पेज
Flipkart पर लाइव किया गया है, जिसके मुताबिक स्मार्टफोन सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत भारत में 6,999 रुपये तय की गई है। Gionee Max Pro की पहली सेल Flipkart के माध्यम से 8 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है।
Gionee Max Pro specifications
जियोनी मैक्स प्रो फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। 6.52-इंच का एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें आपको 3 जीबी रैम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए जियोनी मैक्स प्रो में अपने पुराने वर्ज़न की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके पिछले वर्ज़न में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था।
जियोनी मैक्स 32 जीबी रौम से लैस है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ पेज पर जानकारी दी गई है कि इसमें 34 दिन तक का स्टैंडबाय, 115 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 60 घंटे तक की कॉलिंग, 13 घंटे तक मूवी और 12 घंटे तक गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।