जियोनी ने सोमवार को मैराथन एम5 प्लस के साथ एक और हैंडसेट मैराथन एम5 एन्जॉय पेश किया। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) है और यह कंपनी की शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जियोनी मैराथन एम5 एन्जॉय के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन मैराथन एम5 जैसे ही हैं, फर्क सिर्फ बैटरी की क्षमता और रियर कैमरा रिज़ॉल्यूशन में है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को फ्रंट पैनल पर दिया गया है। यह होम बटन पर मौजूद रहेगा। स्कैनर की मदद से स्मार्टफोन को 0.5 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकेगा। मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह 52 घंटे तक का टॉक टाइम और 775 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
मैराथन एम5 एन्जॉय स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित अमिगो 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है जो 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 267 पीपीआई। हैंडसेट में 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टी-टास्किंग को आसान बनाने का काम करेगा 3 जीबी का रैम।
16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले मैराथन एम5 एन्जॉय में माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसमें एलईडी फ्लैश और सीएमओएस सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 155x76x9 मिलीमीटर है और वज़न 200 ग्राम। हैंडसेट के गोल्ड वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।
(देखें:
जियोनी मैराथन एम5 एन्जॉय बनाम जियोनी मैराथन एम5)
जियोनी ने इस इवेंट में अपने
मैराथन एम5 प्लस स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया। गौर करने वाली बात है कि इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में लॉन्च किए जाने वाला वेरिएंट थोड़ा अलग हो सकता है। यह जानकारी जियोनी ने खुद दी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: