अब फुल-स्क्रीन वाले स्मार्टफोन चलन में हैं। सच कहें तो इस खास किस्म के डिस्प्ले को लेकर एक रेस लगी है। Samsung Galaxy S8/S8+, Note 8 और LG G6 इस डिस्प्ले के साथ आने वाले कुछ शुरुआती स्मार्टफोन हैं। अब हर ब्रांड की कोशिश फुल-स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पेश करने की है। ऐसा लगता है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी भी जल्द ही इस रेस में शामिल हो जाएगी। कंपनी अपनी दावेदारी Gionee M7 के ज़रिए पेश करेगी। यह दावा
एंड्रॉयड प्योर वेबसाइट ने किया है।
दरअसल, कंपनी ने जियोनी एम7 का एक प्रमोशनल पोस्टर ज़ारी किया है। इसमें नज़र आ रहे डिवाइस के बाहरी किनारों पर कोई बेज़ल नहीं है। वहीं, ऊपरी और निचले हिस्से पर बेहद ही पतले बेज़ल नज़र आ रहे हैं। इस टीज़र में चीन में साइकिल बनाने वाली कंपनी ओफो के साथ साझेदारी का ज़िक्र है। टैगलाइन है, “M7 Joint card invites you to see the world in full screen”। इससे साफ है कि कंपनी एक कम बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन लाने वाली है जो कि टीज़र इमेज से भी साफ है। बता दें कि प्रमोशनल पोस्टर को
जियोनी के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर जारी किया गया है।
पोस्टर में साइकिल के दो पहिए एक साथ नज़र आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डुअल कैमरा सेटअप की ओर इशारा है। अब जब कंपनी ने आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है तो जियोनी एम7 को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीदें हैं।
इससे पहले कथित जियोनी एम7 स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट पर भी लिस्ट किया गया था। इसके कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। पता चला है कि जियोनी एम7 में 6 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6758 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होंगे। यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित कंपनी के कस्टम रॉम पर चलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।