जियोनी सेल्फी के दीवानों के लिए 22 अगस्त को लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 12 अगस्त 2016 15:33 IST
ख़ास बातें
  • इस स्मार्टफोन में फ्रंट फ्लैश मौजूद रहने की उम्मीद है
  • ओप्पो और कूलपैड ने भी हाल ही में सेल्फी-केंद्रित फोन लॉन्च किया था
  • जियोनी का इवेंट 22 अगस्त को है
जियोनी इंडिया 22 अगस्त को स्थानीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इसके लिए एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसके मीडिया को इनवाइट भेजे जाने लगे हैं। इनवाइट में कंपनी ने #SelfieWithFlash हैशटैग का इस्तेमाल किया है जिससे साफ है कि जियोनी एक हैंडसेट को ही लॉन्च करेगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन की यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपनी एस-सीरीज का एक सेल्फी-केंद्रित हैंडसेट लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात है कि इस महीने ही ओप्पो और कूलपैड जैसी चीनी कंपनियों ने भी सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफोन भारत में पेश किए थे। ऐसे में जियोनी पीछे नहीं रहना चाहती। याद दिला दें कि ओप्पो ने ओप्पो एफ1एस को 17,999 रुपये में लॉन्च किया था, जबकि कूलपैड मेगा 2.5डी को 6,999 रुपये में उतारा गया है।

जियोनी ने पिछले कुछ दिनों में ऐसा कोई स्मार्टफोन नहीं लॉन्च किया है जिसे सेल्फी-केंद्रित माना जाए। लेकिन कंपनी के कई हैंडसेट सेल्फी के लिए ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर के साथ आते हैं। पिछले महीने बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में जियोनी ने अपने जियोनी एम6 और एम6 प्लस हैंडसेट को लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन डेटा इनक्रिप्शन चिप और बड़ी बैटरी से लैस हैं। जियोनी एम6 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 27,200 रुपये) है और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 29,200 रुपये) में मिलेगा। जियोनी एम6 प्लस का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,999 चीनी युआन (करीब 30,200) और 128 जीबी वेरिएंट 3,199 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) में उपलब्ध होगा।

दोनों ही स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। ये एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.5 ओएस पर चलेंगे। जियोनी एम6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले,  64-बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी है।  

जियोनी एम6 प्लस बड़ा वाला वेरिएंट है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। बैटरी की क्षमता 6,020 एमएएच है और इसका डाइमेंमशन 160.5x80.6x8.2 मिलीमीटर है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, Gione Selfie Smartphone, Gionee, Mobiles, Oppo F1s
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.