Freedom 251 की डिलिवरी दोबारा हो सकती है शुरू, अगर...

विवादास्पद फ्रीडम 251 के निर्माता मोहित गोयल ने पिछले साल ख़ूब सुर्खियां बटोरीं। रविवार को एक बार फिर, मोहित गोयल ने कहा कि अगर सरकार उन्हें सहयोग देती है तो वो अब भी अगले साल मार्च-अप्रैल तक Freedom 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी कर सकते हैं।

Freedom 251 की डिलिवरी दोबारा हो सकती है शुरू, अगर...
ख़ास बातें
  • फ्रीडम 251 की डिलिवरी दोबारा संभव, रिंगिंग बेल्स का बयान
  • मोहित गोयल ने कहा कि सरकार मदद करे तो संभव है फोन की दोबारा डिलिवरी
  • फरवरी 2016 में लॉन्च हुआ था फ्रीडम 251
विज्ञापन
विवादास्पद फ्रीडम 251 के निर्माता मोहित गोयल ने पिछले साल ख़ूब सुर्खियां बटोरीं। रविवार को एक बार फिर, मोहित गोयल ने कहा कि अगर सरकार उन्हें सहयोग देती है तो वो अब भी अगले साल मार्च-अप्रैल तक Freedom 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी कर सकते हैं।

रविवार को पुलिस ने मोहित गोयल के बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया। मोहित गोयल, पिछले साल दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। गोयल ने इन दोनों लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा एडवांस भुगतान के बावज़ूद उन्होंने "Freedom 251" की डिलिवरी नहीं की।

नोएडा के एसपी, सिटी अरुण कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि, 35 वर्षीय विकास शर्मा और 40 वर्षीय जीतू, दोनों ही दिल्ली में रहते हैं। इन पर आरोप है कि रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट डिलिवर करने के लिए इन्होंने 3.5 करोड़ रुपये लिए। इन दोनों को डासना जेल भेज दिया गया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से फोन पर गोयल ने कहा, ''मैंने इन दोनों को करीब 3.5 करोड़ रुपये दिए और इन्होंने मुझे धोखा दिया। उन्होंने मेरे पैसे गायब कर दिए और कोई फोन डिलिवर नहीं किया। इसी साल फरवरी में कुछ डिस्ट्रीब्यूटर ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाया और मुझे छह महीने के लिए जेल भेज दिया गया। अब इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद, लोगों को पता चलेगा कि मैं हैंडसेट डिलिवर करने का अपना वादा पूरा क्यों नहीं कर सका।''

गोयल ने कहा कि 'Make in India' और 'Start-up India' जैसी मुहिम के तहत हर भारतीय को स्मार्टफोन देने की प्रतिबद्धता के बावज़ूद सरकार ने मुझे किसी तरह का कोई सहयोग नहीं किया।

उन्होंने कहा कि, ''आज बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां मेरे मॉडल पर चल पड़ी हैं और कार्बन जैसी कंपनियां 1,300 रुपये तक में स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं। जियो द्वारा 1,500 रुपये सिक्योरिटी देकर फोन देने का आइडिया भी इसी तरह का है। उनके पास बहुत पैसा है इसलिए उनके लिए ऐसा करना संभव है। लेकिन लोग उनसे ये क्यों नहीं पूछते कि वे इतने सस्ते स्मार्टफोन बना कैसे रही हैं?''

गोयल ने आगे कहा, ''मेरे सप्लायर ने समय पर डिलिवरी नहीं की और मैं कामयाब नहीं हुआ। हमारी कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्डा अभी भी जेल में हैं। मुझे सफल वापसी के लिए एक मौके की जरूरत है और मैं अगले मार्च-अप्रैल तक लोगों को हैंडसेट दे दूंगा।'' उनका कहना है कि अभी वो किसी और चीज की योजना नहीं बना रहे हैं लेकिन उनका ध्यान अपने "Freedom 251" सपने को पूरा करना है।

2016, फरवरी में कंपनी ने 30 जून तक 25 लाख हैंडसेट डिलिवर करने की योजना बनाई थी। रिंगिंग बेल्स को 7 करोड़ से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन मिले और इसके बाद कंपनी का पेमेंट गेटवे क्रैश रहो गया ।

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन, दुनिया भर की सुर्खियों में छा गया। और लगभग हर बड़े मीडिया हाउस ने इस 'चमत्कारिक डिवाइस' के बारे में ख़बरें छापीं।

जुलाई को पिछले साल कंपनी ने 5,000 फ्रीडम 251 स्मार्टफोन डिलिवर करने का ऐलान किया था। रिंगिंग बेल्स ने कहा था कि कंपनी कैश ऑन डिलिवरी  के जरिए डिवाइस को बुक करने वाले 65,000 और ग्राहकों को भी फोन डिलिवर करेगी। लेकिन इसके बाद किसी तरह की डिलिवरी के आंकड़े सामने नहीं आए।

इस साल फरवरी में गोयल के खिलाफ़ गाज़ियायबेद के डिस्ट्रीब्यूटर अयाम एंटरप्राइज़ ने एफआईआर दर्ज करवाई और इसके बाद गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया। रिंगिंग बेल्स पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोयल को जमानत दे दी। अदालत ने बताया कि इस केस में दोनों पार्टी के बीच एक समझौता साइन किया गया था।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले4.00 इंच
प्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा0.3-मेगापिक्सल
रियर कैमरा3.2-मेगापिक्सल
रैम1 जीबी
स्टोरेज8 जीबी
बैटरी क्षमता1450 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 5.1
रिज़ॉल्यूशन540x960 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto X50 Ultra आया 3C सर्टिफिकेशन पर नजर, 125W फास्ट चार्जिंग का करेगा सपोर्ट
  2. क्‍या है SMART? समंदर में बढ़ाएगा इंडियन नेवी की ताकत, हुआ सफल परीक्षण
  3. 8GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy F55 5G!
  4. Amazon Great Summer Sale: iPhone 15 Pro Max से लेकर Samsung और Xiaomi फ्लैगशिप फोन पर तगड़ा डिस्काउंट
  5. Delhi School Bomb Threat : क्‍या है ‘mail.ru’? जिससे दिल्‍ली के स्‍कूलों में भेजे गए धमकी भरे ई-मेल
  6. बिटकॉइन में भारी गिरावट, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
  7. Ampere ने लॉन्च किया Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1.10 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  8. Honor 200, 200 Pro में मिलेगा Snapdragon 8s Gen 3 और Snapdragon 8 Gen 3, जानें स्पेसिफिकेशंस
  9. दुनिया की सबसे ऊंची ऑब्‍जर्वेट्री ने शुरू किया काम! कहां लगाई गई? जानें
  10. अंतरिक्ष से पृथ्‍वी पर कैसे लौटते हैं एस्‍ट्रोनॉट, देखें यह लेटेस्‍ट Video
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »