वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ऊपरी पैकेजिंग खोली गई, तो उसमें iPhone 12 के बजाय दो साबुन मौजूद थे। इसके बाद सिमरनपाल सिंह ने इस डिलिवरी को 'failed' के रूप में चिह्नित कर दिया। इसके बाद सिमरनपाल सिंह ने Flipkart सपोर्ट को फोन किया, जिन्होंने दावा किया कि आइटम अभी भी 'out for delivery' के रूप में दिख रहा है और कैंसीलेशन केवल तभी किया जा सकता है जब इसका स्टेट्स डिलिवर्ड हो। फ्लिपकार्ट ने तब वापस कॉल करने का वादा किया और उनका डिलिवरी बॉय फेल्ड डिलीवरी के साथ चला गया।
हालांकि उनका दावा है कि इसके बाद भी Wishmaster (डिलिवरी पार्टनर) की तरफ से उन्हें बार-बार ओटीपी के लिए कॉल आया, जिससे उन्हें यह गलती के बजाय फ्रॉड घटना महसूस हुई। इसके बाद उनके द्वाका कई बार फ्लिपकार्ट पर कॉल करने के बाद फ्लिपकार्ट ने आखिरकार उनका ऑर्डर कैंसल किया और रिफंड जारी किया।
सिमरनपाल सिंह का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अकसर होती है और वह नसीब वाले हैं कि वह इस फ्रॉड से बच गए। उन्होंने आगे सभी को सलाह दी है कि Flipkart से ऑर्डर करते समय 'Open Box Delivery' का ऑप्शन जरूर चुने, जिससे आप इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।
Update:-
मामले को लेकर Gadgets 360 को दिए एक स्टेटमेंट में Flipkart ने कहा ''फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं के भरोसे को प्रभावित करने वाले मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति का पालन करता है। हमारी प्राथमिकता हमेशा यह सुनिश्चित करने की होती है कि हमारे प्रत्येक उपभोक्ता का ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव सर्वोत्तम साबित हो। जब उपभोक्ता ने ओपन बॉक्स डिलीवरी के समय इस ओर ध्यान आकर्षित किया, तो हमारी सपोर्ट टीम ने तत्काल पूरा विवरण प्राप्त करने के लिए उनसे संपर्क किया और उन्हें पूरी राशि लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। हमारी टीम इस मामले में पहले ही दिन से उक्त उपभोक्ता के संपर्क में है और फिलहाल पूरे मामले की आंतरिक स्तर पर जांच भी जारी है।
ओपन बॉक्स डिलीवरी प्रक्रिया के तहत्, फ्लिपकार्ट विशमास्टर (डिलीवरी पार्टनर) डिलीवरी के समय उपभोक्ता के सामने प्रोडक्ट को खोलकर दिखाते हैं। उपभोक्ता को उसी स्थिति में डिलीवरी लेनी होती है जबकि वे अपने ऑर्डर को उपयुक्त स्थिति में पाते हैं। इस तरह उपभोक्ता पर किसी प्रकार की वित्तीय जिम्मेदारी नहीं होती। हमने उपभोक्ताओं के अनुभवों तथा अपनी सप्लाई चेन को बेहतर बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं, और यह उनमें से ही एक है।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन