Flipkart Big Billion Days Sale शुरू, ये हैं चुनिंदा बेस्ट डील्स और ऑफर्स

Apple का iPhone XR 37,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। भारत में लॉन्च होने के बाद से यह आईफोन एक्सआर की सबसे कम कीमत है।

Flipkart Big Billion Days Sale शुरू, ये हैं चुनिंदा बेस्ट डील्स और ऑफर्स

Redmi Note 8 को सेल के दौरान 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है

ख़ास बातें
  • LG G8x को 16 अक्टूबर से मात्र 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है
  • iPhone SE (2020), iPhone XR और iPhone 11 Pro पर भी भारी छूट मिल रही है
  • Galaxy Note 10 Plus और S20 Plus को 70 प्रतिशत भुगतान पर खरीदने का मौका
विज्ञापन
Flipkart Big Billion Days 2020 सेल प्लस यूज़र्स के लिए शुरू हो गई है। यह सेल नियमित फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए शूरू होने से कुछ समय पहले शुरू हो गई है। बता दें कि नियमित ग्राहक इस सेल का लाभ आज मध्यरात्री 12 बजे से उठा सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर छह दिन की बिग बिलियन डेज़ सेल लोकप्रिय मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, हेडफोन, स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर सैकड़ों सौदे और ऑफर लाती है। फ्लिपकार्ट ने बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी की है। पेटीएम यूजर्स को फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान कैशबैक भी मिलेगा।

आपके लिए चीजों को आसान बनाने के लिए, हमने आज Flipkart Big Billion Days 2020 सेल में मिलने वाले कुछ बेहतरीन डील्स को एक जगह इकट्ठा किया है। आज उपलब्ध कुछ प्रमुख ऑफर इस साल सबसे कम कीमतों पर हैं, इसलिए इनके स्टॉक के बहुत जल्दी खत्म होने की उम्मीद है। हालांकि इनमें से अधिकांश डील्स शानदार छूट देते हैं, लेकिन यदि आप एक्सचेंज ऑफर सहित उपलब्ध अन्य बैंक और ईएमआई ऑफर्स का भी उपयोग करते हैं, तो ये डील्स और भी बेहतरीन बन जाएंगे।
 

Flipkart Big Billion Days 2020 sale - Best offers today

 

iPhone 11 Pro

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में iPhone 11 Pro फिलहाल 79,999 रुपये (एमआरपी 1,06,600 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 16,400 रुपये की छूट मिल रही है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।
 

iPhone XR

Apple का iPhone XR 37,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। भारत में लॉन्च होने के बाद से यह आईफोन एक्सआर की सबसे कम कीमत है। आईफोन एक्सआर एक्सचेंज ऑफर के साथ भी उपलब्ध है, जिसके तहत ग्राहक अधिकतम 16,400 रुपये की छूट प्राप्त कर सकता है।
 

iPhone SE (2020)

फ्लिपकार्ट iPhone SE (2020) को 25,999 रुपये (एमआरपी 42,500 रुपये) में बेच रहा है। अन्य आईफोन मॉडल की तरह, फ्लिपकार्ट आईफोन एसई (2020) के साथ 16,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। आईफोन एसई (2020) ऐप्पल के ए13 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है।
 

Samsung Galaxy Note 10 Plus

सैमसंग का Galaxy Note 10 Plus अब 54,999 रुपये (एमआरपी 85,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी नोट 10 प्लस में भी 16,400 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। अपने 'स्मार्ट अपग्रेड' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, Flipkart 16,500 रुपये (499 रुपये का कार्यक्रम शुल्क) की छूट भी दे रहा है। इसके तहत आप गैलेक्सी नोट 10 प्लस को कम से कम 38,998 रुपये कीमत के साथ खरीद सकते हैं और एक साल बाद फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं या बची हुई 30 प्रतिशत राशि का भुगतान कर सकते हैं।
 

Samsung Galaxy S20 Plus

Samsung का Galaxy S20 Plus फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ 2020 सेल के दौरान 49,999 रुपये (एमआरपी 83,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह सैमसंग के वर्तमान जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिलने वाली अभी तक की सबसे बेहतरीन छूट है। आप फ्लिपकार्ट के 'स्मार्ट अपग्रेड' प्रोग्राम के साथ इसे कम से कम 35,198 रुपये में खरीद सकते हैं। एक साल बाद इसे एक्सचेंज कर सकते हैं या बची हुई राशि का भुगतान कर सकते हैं।
 

LG G8X

Flipkart Big Billion Days Sale में LG G8X पर बंपर छूट मिल रही है। डुअल स्क्रीन मोबाइल फोन मात्र 19,990 रुपये (एमआरपी 70,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह संभवतः इसे सबसे सस्ता डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन बनाता है, जिसे आप वर्तमान में 20,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। आप इस ऑफर के जल्द से जल्द स्टॉक से बाहर होने की उम्मीद भी कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट LG G8X के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है और साथ ही SBI कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट अलग से मिलेगी।
 

Poco M2 Pro

पोको एम2 प्रो 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है, लगभग 2,000 कम। एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आप 14,050 रुपये (अधिकतम) की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं।
 

Xiaomi Mi 10 (8GB, 256GB)

Xiaomi का Mi 10 (8 जीबी, 256 जीबी) बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये (एमआरपी 59,999 रुपये) में मिल रहा है। यह वेरिएंट आम तौर पर लगभग 54,999 रुपये में बेचा जाता है। फ्लिपकार्ट 19,400 रुपये का अधिकमत एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है।
 

Redmi Note 8

Redmi Note 8 पर फिलहाल 1,500 रुपये की छूट मिल रही है। फोन 11,499 रुपये में बेचा जा रहा है और इसकी एमआरपी 12,999 रुपये है। किफायती स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी और 512 जीबी तक सपोर्ट वाला मेमोरी कार्ड स्लॉट शामिल है।
 

Moto G9

Moto G9 Flipkart की  Big Billion Days Sale के दौरान 9,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) पर बेचा जा रहा है। फोन एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी और 48-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। मोटो जी9 स्नैपड्रैगन 662 पर काम करता है और 4 जीबी रैम से लैस है। यदि आप स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव वाले स्मार्टफोन को देख रहे हैं, तो मोटो जी9 इस कीमत पर एक बहुत ही अच्छा विकल्प लगता है।
 

Realme C11

Realme C11 फ्लिपकार्ट पर अभी 6,499 रुपये (एमआपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। रियलमी सी11 MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस आता है।
 

Realme X3 SuperZoom

Realme का एक्स3 सुपरज़ूम अब 24,999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये) में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर में 16,400 रुपये तक की अतिरिक्त छूट है। Realme X3 SuperZoom 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है।
 

Mi TV Stick

Xiaomi का मी टीवी स्टिक 1,999 रुपये (एमआरपी 3,499 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह अपने प्रतिद्वंद्वी अमेज़न फायर टीवी स्टिक से सस्ता है। यदि आप अपने नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो यह संभवत: एक सस्ता और प्रभावी तरीका है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  2. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  3. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  4. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
  6. Lava ने गोल्ड कलर में पेश किया O2, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Nothing का सबब्रैंड CMF लॉन्‍च करेगा पहला स्‍मार्टफोन! BIS पर हुआ लिस्‍ट
  8. Ferrato Disruptor इलेक्‍ट्र‍िक बाइक की भारत में बुकिंग शुरू, सिर्फ Rs 500 देने होंगे, लॉन्चिंग 2 मई को
  9. OnePlus ने नए नॉर्डिक ब्लू कलर में पेश की Watch 2
  10. New OTT Release : लापता लेडीज.. क्रैक.. रणनीति… किस ओटीटी पर क्‍या नया? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »