फ्लिपकार्ट और
ऐप्पल ने साझेदारी में ऐप्पल फेस्ट का आयोजन किया है। इस दौरान कई आईफोन मॉडल, ऐप्पल वॉच और अन्य एक्सेसरी प्रोडक्ट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ऑफर उपलब्ध हैं। आईफोन 7 की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट अलग है। ऑफर के तहत, आईफोन 6 स्मार्टफोन 7,990 रुपये में आपका हो सकता है। ऐप्पल वॉच सीरीज़ 1 भी सस्ते में बेचे जा रहे हैं।
डिस्काउंट के बाद
आईफोन 7 के 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट क्रमशः 55,000, 65,000 और 75,000 रुपये में मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट की तरफ से एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसकी मदद से यूज़र 23,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। बता दें कि सर्वाधिक छूट के लिए आपको आईफोन 6एस प्लस एक्सचेंज करना होगा। छूट पूरी तरह से आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे फोन पर निर्भर करता है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
आईफोन 7 प्लस और
आईफोन 6एस की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन आप फ्लिपकार्ट के 23,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यहां भी सर्वाधिक छूट के लिए ग्राहकों को एक्सचेंज में आईफोन 6एस प्लस देना होगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इंस्टेंट डिस्काउंट इन फोन के लिए भी है।
आईफोन 6 के 16 जीबी स्पेस ग्रे वेरिएंट के साथ मज़ेदार ऑफर मिल रहा है। 5,000 रुपये के डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर में 24,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में सर्वाधिक छूट पाने के लिए आपको आईफोन 6एस प्लस देना होगा। अब सवाल यह है कि कोई पुराने फोन के लिए नया स्मार्टफोन एक्सचेंज करता है क्या? इसके अलावा आप किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। अगर आप सर्वाधिक एक्सचेंज छूट लेने में कामयाब होते हैं तो आईफोन 6 मात्र 7,990 रुपये में आपका हो जाएगा। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी 31,990 रुपये है।
आईफोन 5एस का 16 जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन के साथ भी 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह फोन 4,999 रुपये में आपका हो सकता है। ऐप्पल ने वॉच सीरीज़ 1 स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती की है। वहीं, सीरीज़ 2 स्मार्टवॉच के साथ आपको बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर डिस्काउंट मिल जाएंगे। ऐप्पल स्मार्टवॉच पर दिए गए ऑफर के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि ऐप्पल फेस्ट 13 जनवरी तक चलेगा।