चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलीफोन (Elephone) ने अपने जी7 (G7) हैंडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट 8,888 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने हैंडसेट का ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट रिलीज किया है और यह एक्सक्लूसिव तौर से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील(Snapdeal) पर उपलब्ध है।
एलीफोन जी7 (Elephone G7) एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम) डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) रिजॉल्यूशन IPS डिस्प्ले है। डिस्प्ले में वन ग्लास सॉल्यूशन (OGS) फीचर है और इसकी पिक्सल डेनसिटी है 267ppi। हैंडसेट में 1.4GHz octa-core MediaTek MT6592M प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में 1GB का रैम (RAM)। प्रोसेसर के साथ Mali-450MP GPU इंटिग्रेटेड है।
G7 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ f/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा पनोरमा और जीयो टैगिंग फीचर के साथ आता है। Elephone G7 की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यूज़र मीडिया फाइल या फिर और डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए सिर्फ 4GB स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Elephone G7 में 3G, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, एफएम रेडियो, यूएसबी और GPS/ A-GPS कनेक्टिविटी फीचर हैं। हैंडसेट की मोटाई 5.5mm है और वजन 156 ग्राम। इसमें 2050mAh की रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 11 घंटे का टॉक टाइम और 100 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।
इस स्मार्टफोन की टक्कर लेनेवो के3 नोट (Lenovo K3 Note) से है, जिसे पिछले महीने 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: