डेटाविंड ने भारत में दो सस्ते स्मार्टफोन पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स और पॉकेटसर्फर 3जी4ज़ेड लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमशः 2,499 और 3,999 रुपये है। नया डेटाविंड पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स और पॉकेटसर्फर 3जी4ज़ेड स्मार्टफोन देश के कई रिटेल स्टोर में
उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन पॉकेटसर्फर की
वेबसाइट से भी खरीदे जा सकते हैं।
डेटाविंड के दोनों ही स्मार्टफोन के साथ यूज़र को रिलायंस और टेलीनॉर के नेटवर्क पर 1 साल की इंटरनेट ब्राउज़िंग मुफ्त मिलेगी। यूज़र को इसके लिए उबीसर्फर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा। इसमें ऑडियो/ वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं हैं। डेटाविंड ने बताया कि यूज़र को इन सेवाओं के लिए अलग से टॉप-अप प्लान लेना होगा।
डेटाविंड पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स में 3.5 इंच (320x480 पिक्सल) का डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 512 एमबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है। यह एक डुअल-सिम हैंडसेट हैं और एज, वाई-फाई व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है।
डेटाविंड पॉकेटसर्फर 3जी4ज़ेड स्मार्टफोन में 4 इंच (480x800 पिक्सल) का डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल-कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलेगा और यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 3जी, एज/ जीपीआरएस, वाई-फाई, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा।