चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मेगा 2.5डी लॉन्च किया है। कूलपैड मेगा 2.5डी स्मार्टफोन 6,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। हैंडसेट के लिए पहली फ्लैश सेल 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। यह हैंडसेट प्योर गोल्ड, ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इस चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया जा रहा है। डुअल सिम हैंडसेट कूलपैड मैगा 2.5डी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी का कूलयूआई 8.0 स्किन मौजूद है। कंपनी का यह कस्टम यूआई थीम सपोर्ट, स्मार्ट पैटर्न अनलॉक और अन्य कई अनोखे फ़ीचर से लैस है।
कूलपैड मेगा 2.5डी में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई है। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है। रियर कैमरे का सेंसर एफ/2.0 अपर्चर वाला है और इसमें सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
मेगा 2.5डी की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2500 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 9 घंटे तक के टॉक टाइम और 200 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। मेगा 2.5डी का वज़न 140 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.85 मिलीमीटर।
गौर करने वाली बता है कि इस हैंडसेट को चीनी मार्केट में कूलपैड स्काई 3 के नाम से लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।