चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड 20 मई को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मैक्स लॉन्च करेगी। इसका खुलासा कूलपैड इंडिया के फेसबुक पेज से हुआ है। कंपनी अपने इस फ्लैगशिप फोन के लिए ''डुअल इन वन'' कैंपेन भी चला रही है। कूलपैड इंडिया के टीज़र के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 मई को भारत में कूलपैड मैक्स को लॉन्च किया जाएगा।
कूलपैड ने सबसे पहले 8 मई को
एक पोस्ट जारी किया था। इसमें लिखा था, ''लगातार 12 साल से हम एक के एक बाद नई तकनीक इजाद करते आए हैं। अब हम बड़ी छलांग लेने वाले हैं। कूलपैड के स्टोर में क्या खास है?'' इसके साथ एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर लिखा है, ''डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय टेक्नोलॉजी की खोज 2004 में की थी। अब आगे क्या?'' इसके अलावा तस्वीर पर 20 मई 2016 की तारीख दी गई है।
सोमवार को कूलपैड इंडिया ने
फेसबुक पर नया पोस्ट जारी किया। इसमें लिखा था, ''आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ। क्या आप बड़ी खबर के लिए तैयार हैं? #DualInOne, हमारा अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन 20 मई 2016 को लॉन्च होगा। क्या आप उत्साहित हैं।''
आपको बता दें कि
कूलपैड मैक्स को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट होने के साथ इस फोन में डुअल-सिस्टम फ़ीचर भी मौजूद है। इस फ़ीचर को यूज़र की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का सॉफ्टवेयर सुरक्षित फाइनेंशियल एप्लिकेशन के साथ आता है जिसमें मोबाइल पेमेंट्स भी शामिल है।
कूलपैड मैक्स की कीमत क्या होगी, इसका खुलासा तो अभी नहीं किया गया है। लेकिन हम चीन में इस हैंडसेट के दाम के आधार पर अनुमान ज़रूर लगा सकते हैं। हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,799 चीनी युआन (करीब 28,600 रुपये) में उपलब्ध है। कूलपैड मैक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी के कूलयूआई 8.0 का इस्तेमाल किया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूलपैड मैक्स में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 401 पीपीआई। स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर 2.5डी आर्क गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 64-बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। यह हैंडसेट 4जी के अलावा वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है।
याद रहे कि कूलपैड इंडिया ने हैंडसेट के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके लिए हमें 20 मई तक का इंतज़ार करना होगा।