कूलपैड इंडिया भारत में एनिवर्सिरी सेल का आयोजन कर रही है। सेल का आयोजन ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर किया जा रहा है। इसके तहत कूलपैड के कई प्रोडक्ट सस्ते में मिल रहे हैं। सबसे बड़ी कटौती
कूलपैड मैक्स की कीमत मे की गई है। कूलपैड मैक्स अभी
13,999 रुपये में मिल रहा है। याद रहे कि कूलपैड मैक्स को भारत में इस साल मई महीने में 24,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था।
कूलपैड नोट 3 सेल में 7,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी कीमत 8,499 रुपये है।
कूलपैड नोट 3 प्लस की कीमत में भी 500 रुपये की कटौती की गई है। इसे 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ज्ञात हो कि यह कटौती स्थाई नहीं है। यूज़र सिर्फ सेल के दौरान सस्ते में हैंडसेट खरीद पाएंगे।
याद रहे कि कूलपैड मैक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर 2.5डी आर्क गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 64-बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौजूद है 4 जीबी का रैम। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है। इस फोन में डुअल इन वन फ़ीचर भी मौजूद है। इस फ़ीचर को यूज़र की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का सॉफ्टवेयर सुरक्षित फाइनेंशियल एप्लिकेशन के साथ आता है जिसमें मोबाइल पेमेंट्स भी शामिल है। कूलपैड मैक्स में यूज़र के लिए मैमोरी दो हिस्सों में उपलब्ध होगा। यूज़र इस हैंडसेट में एक साथ दो जीमेल आईडी, दो व्हाट्सऐप और फेसबुक अकाउंट भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। इसको पावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी। कंपनी ने बैटरी के बारे 310 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 17 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया है। कूलपैड ने बताया कि बैटरी क्विक चार्ज़ फ़ीचर को सपोर्ट करेगी। इसकी मदद से मात्र 30 मिनट तक चार्ज़ करने पर फोन की बैटरी 65 फीसदी तक पहुंच जाएगी।