Coolpad COOL 12A स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि किफायती दाम में एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन से लैस है। कूलपैड कूल 12ए स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले, स्प्रेडट्रम प्रोसेसर व 4,000 एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 14 दिन तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है। इसके अलावा नए कूलपैड फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
Coolpad COOL 12A price
कूलपैड कूल 12ए
स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो इसका दाम RMB 599 (लगभग 6,463 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने फोन के लिए इन्ट्रडक्टरी ऑफर पेश किया है, जिसके तहत इस फोन की कीमत शुरुआती
सेल में RMB 569 (लगभग 6,139 रुपये) ही होगी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो आपको Coolpad COOL 12A स्मार्टफोन तीन कलर्स में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वो हैं- ड्रीम ब्लैक, ड्रीम ब्लू और फैंटेसी सिल्वर। हालांकि, भारत में इस फोन की उपलब्धता व कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Coolpad COOL 12A Specifications
कूलपैड कूल 12ए स्मार्टफोन में 6.3 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ एचडी+ रिजॉल्यूशन और 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। साथ ही इस में में बेजल-लेस डिज़ाइन दिया गया है, जिसके बाद स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है। यह फोन Spreadtrum प्रोसेसर से लैस है, जिसके चार Cortex-A55 सीपीयू कोर की क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है और एक Cortex-A75 सीपीयू की स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2MO डेप्थ सेंसर मौजूद है। इन दो कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कूलपैड कूल 12ए की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 14 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करेगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है। 156.2mm x 75.2mm x 8.9mm के इस फोन का भार 202.5 ग्राम है।