Oppo Reno 3 और Oppo Reno 2 एक-दूसरे से कितने अलग?

हमने आपकी सुविधा के लिए Oppo Reno 3 की तुलना Oppo Reno 2 से की है, ताकि यह पता चले कि कंपनी की रेनो सीरीज़ का लेटेस्ट हैंडसेट किन-किन डिपार्टमेंट में अपग्रेड है।

Oppo Reno 3 और Oppo Reno 2 एक-दूसरे से कितने अलग?

Oppo Reno 3 vs Oppo Reno 2

ख़ास बातें
  • Oppo Reno 2 के क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है
  • 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है Oppo Reno 3 में
  • Oppo Reno 3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है
विज्ञापन
Oppo Reno 3 को इस हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। यह Oppo Reno 2 का अपग्रेड है। स्पेसिफिकेशन के मामले में कई बड़े बदलाव हुए हैं। सबसे अहम अंतर 5जी सपोर्ट है। इसके लिए ओप्पो रेनो 3 में नया मीडियाटेक डायमेनसिटी 1000एल 5जी प्रोसेसर है। फोन कई और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, जैसे कि क्वाड कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिश, 4,500 एमएएच बैटरी और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा। ओप्पो रेनो 3 को चीनी मार्केट में Oppo Reno 3 Pro के साथ उतारा गया था। फिलहाल, इसे भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

हमने आपकी सुविधा के लिए Oppo Reno 3 की तुलना Oppo Reno 2 से की है, ताकि यह पता चले कि कंपनी की रेनो सीरीज़ का लेटेस्ट हैंडसेट किन-किन डिपार्टमेंट में अपग्रेड है।
 

Oppo Reno 3 vs Oppo Reno 2 price in India

ओप्पो रेनो 3 की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 12 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 3,699 चीनी युआन (करीब 36,999 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून लाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, ओप्पो रेनो 3 को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

ओप्पो रेनो 2 की भारत में कीमत 36,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ओप्पो रेनो 2 में ओसियन ब्लू और ल्यूमिनस ब्लैक रंग में मिलेगा। ग्राहक ओप्पो रेनो 2 को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
 

Oppo Reno 3 vs Oppo Reno 2 specifications

डुअल-सिम Oppo Reno 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर चलेगा। Oppo Reno 3 में 6.4 इंच का TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000एल 5जी और 12 जीबी तक रैम है।

ओप्पो ने इस फोन में भी चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। इस फोन में मोनोक्रोम सेंसर और पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक अतिरिक्त सेंसर है।

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो रेनो 3 प्रो की तरह Oppo Reno 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,025 एमएएच की है और यह VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओप्पो रेनो 2 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है। रियर पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। यह यूएफएस 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। ओप्पो रेनो 2 में जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।

Oppo Reno 2 के क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी होगा, 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ। साथ में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस भी दिया जाएगा। हैंडसेट में शार्क-फिन-स्टाइल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

कैमरा सेटअप कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अल्ट्रा डार्क मोड, एआई एचडीआर और एआई ब्यूटी के साथ आएगा। ओप्पो रेनो 2 क्लोज़ अप फोटो के लिए अल्ट्रा मैक्रो मोड को सपोर्ट करता है। वीडियो के लिए भी बोकेह इफेक्ट मौज़ूद है। इसके साथ ऑडियो ज़ूम फीचर भी है। ओप्पो रेनो 2 एंड्रॉयड पाई पर कलर ओएस 6.1 पर चलेगा।

ओप्पो रेनो 3 बनाम ओप्पो रेनो 2

  ओप्पो रेनो 3 ओप्पो रेनो 2
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.55
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो-19.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर-
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेकक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी
रैम8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी256 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज-हां
कैमरा
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.7) + 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशहां-
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 7ColorOS 6.1
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directहां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहां-
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर को मनी लॉन्ड्रिंग में 4 महीने की जेल
  2. Amazon, Flipkart की सेल्स से पहले Realme 12 Pro+, P1 Pro और Narzo 70 पर डिस्काउंट
  3. Apple की iPhone सेल्स में हो सकती है बड़ी गिरावट, शेयर प्राइस हुआ कमजोर
  4. Apple की iPhone सेल्स में हो सकती है बड़ी गिरावट, शेयर प्राइस हुआ कमजोर
  5. Amazon Great Summer Sale 2024: iQOO के स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर अलग से...
  6. गूगल के चीफ Sundar Pichai जल्द बन सकते हैं बिलिनेयर, AI से ग्रोथ का असर
  7. Moto X50 Ultra आया 3C सर्टिफिकेशन पर नजर, 125W फास्ट चार्जिंग का करेगा सपोर्ट
  8. क्‍या है SMART? समंदर में बढ़ाएगा इंडियन नेवी की ताकत, हुआ सफल परीक्षण
  9. 8GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy F55 5G!
  10. Amazon Great Summer Sale: iPhone 15 Pro Max से लेकर Samsung और Xiaomi फ्लैगशिप फोन पर तगड़ा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »