स्मार्टफोन और ईयरबड्स बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) अबतक दो फोन लॉन्च कर चुकी है। नथिंग का सबब्रैंड CMF काफी वक्त से चर्चाएं बटोर रहा है, क्योंकि वह अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone (1) लॉन्च करने वाला है। 91mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नया CMF फोन नथिंग ब्रैंड नेम वाले फोन्स से किफायती हो सकता है। एक इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से कथित CMF Phone (1) के कलर्स, प्रमुख स्पेक्स और प्राइस की जानकारी भी दी गई है।
कहा गया है कि CMF Phone 1 की कीमत 12 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। यह हाल में आए
Nothing Phone (2a) से कम होगी, जोकि 20 हजार रुपये से ऊपर की प्राइस कैटिगरी में आता है। CMF Phone 1 की कीमत 12 हजार रुपये के आसपास हुई तो यह यूजर्स को प्रभावित कर सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि CMF Phone (1) प्लास्टिक बॉडी के साथ आएगा। इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के किसी वेरिएंट का इस्तेमाल प्रोटेक्शन के लिए हो सकता है। फोन को ऑरेंज, वाइट और ब्लैक कलर्स में लाया जा सकता है।
अबतक लीक हुए स्पेक्स से पता चला है कि CMF Phone (1) में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। कैमरा स्पेक्स को लेकर अभी बहुत इन्फर्मेशन नहीं है। हालांकि प्रोसेसर इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी हो सकता है। सटीक डिटेल्स उसकी भी मालूम नहीं हैं, लेकिन वह एक 5जी प्रोसेसर होगा। नए सीएमएफ फोन में 3 साल के लिए एंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फिलहाल इस डिवाइस के बारे में इतनी ही जानकारी है। लॉन्च डेट पर अभी कोई इन्फर्मेशन नहीं है। नई सीएमएफ डिवाइस को
BIS पर देखा जा चुका है यानी यह फोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।