अगर आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Smartphone Upgrade Days के दौरान बंपर डिस्काउंट लिया जा सकता है। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आपके लिए Tecno Spark 9, Oppo A15s और Redmi 9A Sport बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको इन सभी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno Spark 9ऑफर की बात करें तो
Tecno Spark 9 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है, लेकिन इसे 22 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो 13 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और Helio G37 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। एक्सचेंज ऑफर में 8,500 रुपये की बचत की जा सकती है। बैंक ऑफर के लिए Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1 हजार रुपये बचा सकते हैं।
Oppo A15sऑफर के लिए
Oppo A15s के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है, लेकिन इसे 29 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 13 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा है। बैटरी के लिए 4230mAh की बैटरी दी गई है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो 9,400 रुपये की बचत की जा सकती है। बैंक ऑफर के लिए Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1 हजार रुपये की बचत हो सकती है।
Redmi 9A Sportऑफर की बात की जाए तो
Redmi 9A Sport के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है, लेकिन इसे 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 5000mAh बैटरी और 2GHz ऑक्टा कोर Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। एक्सचेंज ऑफर में 6,600 रुपये की बचत की जा सकती है। बैंक ऑफर की बात करें HSBC क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 250 रुपये की बचत की जा सकती है।