108 मेगापिक्सल कैमरा और 5जी कनेक्टिवी को सपोर्ट करना वाला मोटोरोला जी60 (Motorola G60) काफी कम दामों पर मिल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल तो नहीं चल रही है फिर ऐसा कैसे हो सकता है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोटोरोला जी60 (Motorola G60) को बेहतरीन डील में खरीदा जा सकता है। अब आपको बता दें कि बेहतरीन डील में कीमत में कटौती, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर मिल सकता है। आइए मोटोरोला जी60 (Motorola G60) पर मिलने वाले ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मोटोरोला जी60 पर ऑफर (Offers on Motorola G60)
Motorola G60 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 31 प्रतिशत छूट के बाद
14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है।
मोटोरोला जी60 पर बैंक ऑफर (Bank Offers on Motorola G60)
बैंक ऑफर की बात की जाए तो Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत तक छूट ली जा सकती है।
मोटोरोला जी60 पर एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offers on Motorola G60)
अगर एक्सचेंज ऑफर लगाया जाता है तो कीमत में 14 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान इस बात पर देना है कि आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर लाभ निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर को पूरा लगाने पर कीमत 999 रुपये तक कम हो सकती है।
मोटोरोला जी60 के स्पेसिफिकेशंस (Specifications of Motorola G60)
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो मोटोरोला जी60 में 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। डाइमेंशन के लिए इसकी लंबाई 169.6 mm, चौड़ाई 75.9 mm, मोटाई 9.8 mm और वजन 225 ग्राम है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 पर काम करता है। प्रोसेसर के लिए यह Qualcomm SM7150 Snapdragon 732G (8 nm) काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो Motorola G60 में f/1.9 अपर्चर के साथ 108MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Motorola के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।